एक विडियो हुआ वायरल और डब्बू बन गए जेंटलमैन..

भोपाल। विदिशा निवासी प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके डांस का वीडियो इतना पसंद किया जाएगा। कुछ दिनों से वायरल हो रहे डांस के वीडियो ने उन्हें रातों-रात सुपर स्टार बना दिया। 

  डांसिंग फूफा के नाम से मशहूर हुए प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव को अब बॉलीवुड में भी काम करने के ऑफर मिलने लगे हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी ने फोन करके मुंबई आने का न्योता दिया है। फिल्मी जगत के कई डायरेक्टर्स ने भी संजीव से संपर्क साधा है।

आपको बता दें कि संजीव का एक शादी समारोह में किया डांस वायरल हो गया था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और वह पूरे देश में पॉपुलर हो गए। संजीव ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक डांस उनकी जिंदगी बदल देगा।

प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव भोपाल के भाभा इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर हैं। 12 मई को साले की शादी के दौरान उन्होंने स्टेज पर डांस किया था । डांस के वायरल होने के बाद वह डांसिंग जीजा के नाम से मशहूर हो गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके उनके डांस की तारीफ की थी।

संजीव ने बताया कि वह लेडीज संगीत के दौरान डांस कर रहे थे, इसी दौरान किसी मेहमान ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने खुद कभी नहीं सोचा था कि वह इतना पॉपुलर हो जाएंगे। संजीव पहले भी 1982 से 1998 तक कई स्टेज परफॉरमेंस दे चुके हैं लेकिन नौकरी और पारिवारिक समस्याओं की वजह से उनका डांस से नाता टूट गया था।

Leave a Reply

error: