उज्जैन। विश्व पर्यावरण दिवस पर धार्मिक नगरी उज्जैन की जनता का ध्यान पर्यावरण की ओर आकर्षित करने के लिए एक आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है सबसे खास बात यह है कि इस आयोजन में ऊर्जा मंत्री पारस जैन की ओर से शहर भर के फुटकर व्यापारियों और आम लोगों को 10000 थेलियां वितरित की जाएगी।
अगर उज्जैन के पर्यावरण की बात की जाए तो यहां पर वन का प्रतिशत लगातार कम होता जा रहा है। उज्जैन जिले में वन क्षेत्र एक प्रतिशत भी नहीं है। ऐसे में प्लास्टिक का प्रदूषण जनजीवन के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी काफी हानिकारक बनता जा रहा है। पॉलिथीन की थैलियां रोकने के लिए सरकार ने कई कानून भी बनाए, इसके अलावा नगर निगम भी काफी प्रयास करता है लेकिन लोगों के पास विकल्प नहीं होने की वजह से पॉलिथीन की थैलियों बाजार से गायब नहीं हो पाई। इसी वजह से ऊर्जा मंत्री पारस जैन की ओर से इस बार अनूठी पहल की जा रही है । ईशा फाउंडेशन नामक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर ऊर्जा मंत्री पारस जैन व्यक्तिगत रूप से सहयोग कर धार्मिक नगरी उज्जैन के लोगों को कपड़े की दस हजार थैलियों वितरित की जाएगी। यह आयोजन 5 जून मंगलवार को सुबह 7:00 से 8:00 के बीच होगा । इस दौरान छत्री चौक, सब्जी मंडी सहित आसपास के क्षेत्र में NGO के कार्यकर्ता और ऊर्जा मंत्री पारस जैन के सहयोग से संदेश जैन सहित अन्य लोग कपड़े की थैलियों को वितरित करेंगे। कैबिनेट की बैठक होने की वजह से संभवता ऊर्जा मंत्री आयोजन में सम्मिलित नहीं भी हो पाए लेकिन उनका उद्देश्य जरूर पूरा होने वाला है।