उज्जैन। उज्जैन के मायापुरी इलाके में एक हादसे ने पूरे उज्जैन में सनसनी फैला दी । इस हादसे में एक युवती की जिंदा जलने से मौत हो गई । यह हादसा गैस सिलेंडर फटने से नहीं बल्कि किसी और कारण से हुआ है । मौके से जो मिट्टी का तेल मिला है उसे लेकर पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है।
वीओ- उज्जैन के देवास गेट थाना पुलिस को सूचना मिली थी मायापुरी इलाके में एक मकान में गैस सिलेंडर फट गया है, जिस से आग लग गई है। इस सूचना के बाद पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की दमकल भी मौके पर पहुंची । इसी बीच जांच अधिकारी के रूप में थाना प्रभारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। जिस मकान में आग लगी थी वहां मदनलाल नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है । घटना के समय मदनलाल और उसकी पत्नी मौके पर मौजूद नहीं थी । इस हादसे में मदनलाल की सीमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
फोरेंसिक वैज्ञानिक अधिकारी डॉ प्रीति गायकवाड ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई । घटनास्थल पर जो लाश बरामद हुई है उसके आसपास मिट्टी का तेल के अंश बरामद हुए हैं। इसके अलावा इस बात की पुष्टि भी हुई है कि आग गैस सिलेंडर या शार्ट सर्किट से नहीं लगी बल्कि मिट्टी के तेल के कारण आग लगी है । इस पूरे मामले को लेकर आत्मदाह की भी आशंका पुलिस जता रही है । लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी । फॉरेंसिक अधिकारी डॉक्टर गायकवाड चर्चा के दौरान बताया कि लड़की के परिजन इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि घर में केरोसिन नहीं है , लेकिन जांच के दौरान मिट्टी का तेल घर में मौजूद होने की बात सामने आई है। इससे भी पुलिस की शंकाओं और जांच का दायरा बढ़ गया है।