उज्जैन: एक करोड़ की ठगी.. ब्रोकर फरार.. जैसी करनी वैसी भरनी.. उज्जैन पुलिस का अभियान

उज्जैन। उज्जैन के  एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने अपने शिक्षक पिता के संबंधों का फायदा उठाकर 10000000 रुपए की ठगी की है । इस मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेश जारी किए।

उज्जैन एसपी सचिनकुमार अतुलकर के पास आधा दर्जन से अधिक लोग शिकायत लेकर पहुँचे। लोगों ने पुलिस को बताया कि  राहुल पांचाल पिता महेश पांचाल निवासी खेड़ा खजुरिया हाल मुकाम शिवांश कॉलोनी आगर रोड ने उनके साथ ठगी की है। पीड़ित लोगों ने पुलिस को बताया कि राहुल पांचाल के पिता महेश पांचाल महिदपुर में शासकीय स्कूल में शिक्षक है। इसी वजह से लोगों ने उस पर भरोसा कर लिया और उसे लाखों रुपए दे दिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जो लोग ठगी का शिकार हुए हैं उनमें अधिकांश शिक्षक और शिक्षिका है । ऐसे ही एक पीड़ित शिक्षक ओम प्रकाश जायसवाल ने पुलिस को बताया कि राहुल पांचाल ने उनसे ₹500000 ले लिए। यह रकम एक प्लाट के एवज में ले लिए। जब उन्होंने  भूखंड की रजिस्ट्री कराने के लिए राहुल को बोला तो वह टालमटोल करने लगा । इसके बाद उन्हें पता चला कि जो अनुबंध राहुल ने उनसे किया है वह प्लाट किसी और का है। आरोपी राहुल 4 मई से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।

कानून सबके लिए बराबर

पुलिस द्वारा जो लगातार कार्रवाई की जा रही है, उससे स्पष्ट हो गया है कि कानून सबके लिए बराबर है । पुलिस ने शिकायतों के आधार पर सही मामलों में सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपी भले ही नेता हो या फिर बिल्डर हो या फिर फर्जी पत्रकार हो, सभी के लिए समान रूप से कार्रवाई हो रही है। इस से पीड़ित लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और अधिक बढ़ रहा है। उज्जैन पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में आम लोगों के बीच जो भरोसा कायम किया, वह तारीफ के काबिल है। उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने सभी क्षेत्रों में माफियाओं को खत्म करने की कोशिश की है । इस अभियान में काफी हद तक सभा सफल भी हुए हैं । उज्जैन जिले में फिलहाल माफिया ने अपने सारे अवैध कार्य बंद कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

error: