भैरवगढ़ जेल में प्रवचन और रोजा इफ्तारी

उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में गुरूवार 7 जून को बन्दियों के बीच धार्मिक प्रवचन हुए और मुस्लिम बन्धुओं को रोजा इफ्तारी कराई गई। बन्दियों के बीच धार्मिक प्रवचन श्री अवधेशपुरी महाराज ने दिये। इस अवसर पर सर्वधर्म कौमी एकता कमेटी  द्वारा बन्दियों के बीच धार्मिक प्रवचन दिये और मुस्लिम बन्धुओं को रोजा इफ्तारी कराई गई। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक श्री संतोष कुमार लड़िया, जेल उप अधीक्षक श्री मो.सलीम खान, जेल सहायक अधीक्षक श्री मुनिन्द्रप्रसाद मिश्रा, सहायक अधीक्षक श्री हीरालाल परमार उपस्थित थे। बन्दियों के बीच भाईचारा बनाये रखने के लिये जेल के अधिकारियों ने उपस्थित कमेटी का आभार व्यक्त किया। इस आशय की जानकारी केन्द्रीय जेल उज्जैन के जेल अधीक्षक द्वारा दी गई।

Leave a Reply

error: