बुधवारिया लूटकांड: जावेद हिरासत में.. साथी की मायानगरी मुंबई में तलाश

उज्जैन।  बुधवारिया क्षेत्र में बिजली विभाग के ठेकेदार से 8 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है । पुलिस ने इस मामले में जावेद नामक एक युवक को हिरासत में ले लिया है जबकि उसके साथी की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों दिनदहाड़े बिजली विभाग के ठेकेदार फाजिल के साथ बुधवार क्षेत्र में लूट की वारदात हुई थी ।मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।  इस मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की थी। इस टीम के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। पुलिस ने फाजिल के पड़ोस में रहने वाले जावेद नामक एक युवक को हिरासत में ले लिया है जबकि उसके साथी की तलाश जारी है। दूसरे संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस का दल मुंबई गया हुआ है। सूत्रों की माने तो आरोपी जावेद और उसके साथी ने वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरे फरियादी के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। आरोपी पेशे से ऑटो चालक है । पुलिस शुरू से ही इस मामले में यह दावा कर रही थी कि वारदात में किसी करीबी या जानकार का हाथ हो सकता है जिसे फाजिल के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस की शंका सही साबित हुई है। संभावना है कि पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस जल्द ही आयोजित करेगी। 

Leave a Reply

error: