उज्जैन। इंदौर रोड पर बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस पलटी खा गई । चालक की लापरवाही से हुए हादसे में 15 लोग घायल हो गए ।
उज्जैन- इंदौर के बीच चलने वाली बाणेश्वरी ट्रेवल्स की एक बस मेघदूत ढाबे के समीप इंदौर रोड पर पलटी खा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है । दुर्घटना बस डिवाइडर पर पलटी खा गई, यदि बस डिवाइडर पर पलटी खाने के बाद दूसरी तरफ चली जाती तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था । इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया है।