उज्जैन। सलमान खान की फिल्में देखना उसे पसंद है.. सलमान खान जैसा दिखना उसे पसंद है.. सलमान खान जैसा चश्मा उसे पसंद है.. सलमान खान जैसी जींस पहनना उसे पसंद है.. और सलमान खान ही उसका नाम है। जी हां मोगली एक बार फिर लौट आया है अपराध की दुनिया में।
जिस उम्र में बच्चे अपना स्कूल ही बसता भी ठीक ढंग से नहीं उठा पाते हैं उस उम्र में पलक झपकते ही लोगों के माल पर हाथ साफ कर देना और अपराध की दुनिया में अपना नाम चमका लेना कोई मोगली से सीखें। मोगली उर्फ सलमान खान पिता सैयद नासिर निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी हाल मुकाम विराटनगर को पुलिस ने बुधवारिया में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी मोगली ने अपने साथी जावेद पिता यूनुस अली निवासी गांधीनगर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों ने बिजली कंपनी के ठेकेदार फाजिल अहमद पिता वकील अहमद जाफरी निवासी मिल्कीपुर के साथ लूट की थी। दोनों बदमाश 7 लाख 74 हजार लूट कर फरार हो गए थे। वारदात के समय जावेद मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि मोगली पीछे चाकू लेकर बैठा हुआ था । मोगली वही बदमाश है जिसने साल 2003 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उसने चोरी की वारदात से अपराध की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद वह मारपीट हथियार रखने जैसे अपराध में लिप्त हो गया। जैसे-जैसे मोगली की उम्र बढ़ती गई वैसे वैसे वह गंभीर अपराध में लिप्त होता चला गया। आरोपी मोगली पर अभी 12 अपराध दर्ज है। पुलिस उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी करने जा रही है ।
इसके अलावा जावेद पर 4 मामले अलग-अलग स्थानों में दर्ज है। इसके अलावा दो अपराधी में दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार जावेद पर 6 मामले दर्ज हैं। इस प्रकरण में तौसीफ पिता खालिक कुरेशी निवासी ग्यास का बड़ा नामदारपुरा को भी गिरफ्तार किया गया है। तौसीफ फरियादी का रिश्तेदार होने के साथ-साथ लूटकांड का मास्टरमाइंड है ।तोोसिफ ने ही दोनों आरोपियों से संपर्क कर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उन्हें उकसाया था।
रमजान में ही मना ली ईद…
पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी तौसीफ ने अपने चाचा से ₹70000 उधार मांगे थे । चाचा ने रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपी तौसीफ ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए षड्यंत्र रचा । जब आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया तो उन्होंने लूट की रकम का भरपूर उपयोग किया। जावेद ने अपनी पत्नी के लिए सोने चांदी के जेवर खरीद लिए ।इसके अलावा आरोपियों ने ईद पर निभाई जाने वाली परंपरा को रमजान में ही निभा दिया । आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों को महंगे कपड़े बांट दिए, इतना ही आरोपियों ने स्वयं के लिए ईद के कपड़े खरीद लिए थे। पकड़े गए आरोपियों से चार लाख ₹38000 ही बरामद हो पाए हैं ।शेष रकम के जेवर व अन्य सामान बरामद किए जा रहे हैं।
इनकी रही भूमिका
उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर की राजनीति काम आई और तीनों आरोपियों को वारदात के कुछ ही दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात का पर्दाफाश करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर, अभिजीत रंजन कोतवाली, c sp आर के राय, साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे, कोतवाली टीआई के के चौबे , उपनिरीक्षक मानसिंह, पुरुषोत्तम, प्रधान आरक्षक मान सिंह, प्रवीण सिंह, आरक्षक राहुल कुशवाहा, महेश जाट, प्रेम सबरवाल, जितेंद्र पाटीदार ,कन्हैया लाल मालवीय , राहुल पवार , कुलदीप भारद्वाज, सोमेंद्र दुबे, कन्हैया शर्मा, राजपाल यादव, सुनील बघेल , राजपाल , भुवनेश, देवेंद्र पांडे का सराहनीय योगदान रहा है ।इस टीम को उज्जैन एसपी ने ₹10000 का इनाम दिया है।