प्रेस-पुलिस मैच: आईजी और एसपी की जोड़ी ने दिखाया कमाल

उज्जैन। उज्जैन आईजी और एसपी की जोड़ी केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखने में ही तालमेल के साथ नजर नहीं आ रही है बल्कि खेल के मैदान में भी दोनों की जोड़ी सुपरहिट है। उज्जैन प्रेस और पुलिस के बीच खेले गए रोचक मुकाबले में दोनों की जोड़ी ने पुलिस विभाग को भारी अंतर के साथ जीत दिला दी। इस मैत्री खेल प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों ही टीमों का उत्साहवर्धन किया।

स्वर्गीय भूरेलाल फिरोजिया की स्मृति में विधायक अनिल फिरोजिया द्वारा आयोजित खेल क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के तहत सोमवार को पुलिस और प्रेस क्लब उज्जैन के बीच मैत्री मैच खेला गया। इस मैच में सबसे पहले टॉस जीतकर पुलिस विभाग में बल्लेबाजी का फैसला लिया। पुलिस विभाग की ओर से राजपाल नामक पुलिसकर्मी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए । इसके बाद पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने नाबाद पारी खेलते हुए 50 से अधिक रन बनाए। इसी प्रकार आईजी राकेश गुप्ता ने भी चौके छक्कों की बदौलत अपनी टीम को 12 ओवर में 161 रन बनाकर प्रेस क्लब के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा।  पुलिस विभाग की और से रक्षित निरीक्षक सौरभ कुमार ने भी अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका निभाई।

प्रेस क्लब की ओर से रवि शर्मा ने जोरदार शुरूआत की रवि शर्मा के साथ पुष्करण दुबे ने भी चौके लगाकर मैच को पलटने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए । इसके बाद संतोष कृष्णानी, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिन सिन्हा, राहुल यादव सहित अन्य खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला। प्रेस क्लब टीम के कप्तान  उदय सिंह चंदेल ने भी पार्टी अपनी टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई । प्रेस क्लब की टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई इस दौरान 12 ओवर की समाप्ति हो गई।

मैत्री मैच का मैन ऑफ द मैच पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर को मिला।  इस दौरान प्रेस क्लब की और से  सुदर्शन सोनी, शिवेंद्र तिवारी सहित कई खिलाड़ियों ने प्रेस क्लब को जिताने के लिए अपना योगदान दिया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार के संबंध उज्जैन पुलिस विभाग और प्रेस क्लब के बीच है यह काफी सुखद है। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस अधीक्षक था उस समय भी उज्जैन प्रेस का काफी योगदान रहता था । आज भी उज्जैन प्रेस और पुलिस के बीच काफी प्रगाढ़ संबंध है । पुलिस और प्रेस परिवार एक साथ मिलकर समाज को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आगे भी करते रहेंगे।

मैच का समापन होने के बाद उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और आयोजक अनिल फिरोजिया नेता जगदीश अग्रवाल द्वारा अतिथियों और विजेता टीम तथा मैन ऑफ द मैच पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पंडित राजेश जोशी, प्रकाश त्रिवेदी, प्रशांत अंजाना, बलदेव राज, सुमेर सिंह सोलंकी, टीम के कोच प्रदीप मालवीय, धर्मेंद्र भाई, शादाब अंसारी,  देवेन्द्र पुरोहित, विवेक सोनी, दीपक भारती, मनोज कुशवाहा, लखन यादव, श्याम भारती, प्रेस क्लब सचिव विक्रम सिंह जाट आदि पत्रकार मौजूद थे।

 

Leave a Reply

error: