सोमवार की सनसनी: नागदा में युवक की सनसनीखेज हत्या..

नागदा। नागदा में एक युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। नागदा पुलिस हत्याकांड को लेकर मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर सुराग हासिल करने में जुटी हुई है।

नागदा पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्रिज के नीचे एक युवक की एक बोरा संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर टीम भेजी। जब टीम ने बोरे को देखा तो उसमें एक लाश निकली। इस लाश में पूरे नागदा में सनसनी फैला दी। बाद में जब युवक की पहचान करने की कोशिश की गई तो पता चला कि यह लाश नितेश चौहान निवासी 56 ब्लॉक नागदा की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितेश चौहान मेडिकल स्टोर पर काम करता था । उसकी उम्र लगभग 22 साल थी। नितेश चौहान के परिजनों से रंजिश के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है । प्रथम दृष्टया पूरा मामला अंधे कत्ल का है।

Leave a Reply

error: