उज्जैन: बदमाशों का बादशाह बताने वाला 30 हजार का ईनामी सरेंडर

उज्जैन।  शरीफों को शराफत मुबारक हो लेकिन हम तो बदमाशों के बेताज बादशाह है..। ऐसे जुमलों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले कुख्यात बदमाश हेमंत वाडिया उर्फ बोखला ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। हेमंत को एक दो नहीं बल्कि 8 थानों की पुलिस ढूंढ रही थी । उसके खिलाफ हत्या सहित कई संगीन अपराध अलग-अलग स्थानों में दर्ज है। 

उज्जैन  पुलिस को लगातार चकमा दे रहे कुख्यात बदमाश हेमंत वाडिया ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अभिभाषक हरीश राठौर ने बताया कि हेमंत वाडिया ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।  इसके बाद कोर्ट की ओर से जेल वारंट भी बना दिया गया है। एडवोकेट श्री राठौर के मुताबिक हेमंत के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है और उसके खिलाफ पुलिस ने ₹30000 का इनाम घोषित किया था।  हेमंत वाडिया जनवरी माह में एक बार फिर उस समय सुर्खियों में आया था जब अस्पताल के बाहर हुई गैंगवार में कान्हा नामक एक युवक की हत्या कर दी गई थी। आरोपी बौखला इस हत्याकांड का भी अभियुक्त है। इसके अलावा पुलिस को उसकी कई और मामलों में तलाश थी। आरोपी हेमंत के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई अपराध उज्जैन के 8 थानों में दर्ज हैं। आरोपी पर ₹30000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस काफी दिनों से हेमंत की तलाश में छापामार कार्रवाई भी कर रही थी लेकिन वह लगातार पुलिस से बच रहा था।

हेमंत ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए Facebook अकाउंट के स्टेटस पर बदमाशों का बेताज बादशाह लिख रखा था। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों से जुड़ा हुआ है ।वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा था।

 

Leave a Reply

error: