शाजापुर: DJ बजाने की बात पर हुआ था विवाद.. हालात सामान्य-आईजी

शाजापुर/उज्जैन।  शाजापुर में डीजे बजाने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ..  जिसके बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और आगजनी की घटना भी घटित हुई.. लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य है। लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में शाजापुर जिले में मौजूद है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह बात उज्जैन के आईजी राकेश कुमार गुप्ता ने शाजापुर रवाना होने से पहले मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि शाजापुर में जुलूस के दौरान DJ बजाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप लेने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की । पुलिस के प्रयासों के कारण बड़ी घटना को भी टाल दिया गया । श्री गुप्ता ने बताया कि शाजापुर में घटना के पीछे जो भी दोषी लोग हैं उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी इसलिए असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर कामयाब नहीं होने दिए गया। आईजी राकेश कुमार गुप्ता ने शांति की अपील की है । श्री गुप्ता हालात का जायजा लेने के लिए स्वयं शाजापुर पहुंचे।

Leave a Reply

error: