उज्जैन। पूरे देश में इंदौर का नाम चमकाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उज्जैन के कलेक्टर और आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है । इंदौर के बाद अब उज्जैन को चमकाने की जिम्मेदारी उज्जैन कलेक्टर को मिली है।
उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने अपनी मेहनत और लोगों के सहयोग से इंदौर को नंबर वन के स्थान पर खड़ा कर न केवल मालवा का नाम गौरान्वित किया है बल्कि मध्यप्रदेश को देश की पहली पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। अब उज्जैन की 10 लाख की आबादी की निगाह आईएएस अधिकारी मनीष सिंह पर है। इस बार उज्जैन को 17 वें स्थान से पहले स्थान का सफर तय करना है। सबसे बड़ी बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से पुरस्कार प्राप्त करने के बावजूद आईएएस अधिकारी मनीष सिंह इंदौर की जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है। उज्जैन कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे आईएएस अधिकारी मनीष सिंह नगर निगम की ऐसी ऐसी बारीकियों से वाकिफ है जो पकड़ पाना कोई साइज बात नहीं है। उज्जैन कलेक्टर ने स्वच्छता को लेकर उज्जैन में भी अलग अलग अभियान शुरू करने की रणनीति बना ली है। हालांकि उज्जैन की जनता को भी प्रशासनिक अधिकारियों की मंशा के अनुरूप सहयोग करना पड़ेगा तभी उज्जैन नंबर वन पर आएगा।