उज्जैन। बापूनगर में हुए अर्जुन परमार हत्याकांड के प्रमुख आरोपी भरत शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी हत्या के पहले परिवार वालों के सामने शिवानी को बहन बोल रहा था और अब मर्डर करने के बाद वह उसका प्रेमी बता रहा है । आरोपी के बयानों को लेकर पुलिस असमंजस में पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है।
चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले अर्जुन परमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अर्जुन परमार के भाई पंकज परमार के साथ भरत शर्मा उर्फ बाबा निवासी पाट के पास माकड़ोन मारपीट कर रहा था, इस मारपीट का विरोध करने पर भरत शर्मा ने अर्जुन परमार को गोली मार दी। दरअसल पूरा विवाद पंकज परमार और भरत शर्मा के बीच पंकज की पत्नी शिवानी को लेकर हुआ था ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगजी परमार की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस का कहना है कि वारदात के पहले भरत शर्मा खुद को शिवानी का मुंह बोला भाई बता रहा था । आरोपी का कहना था कि पंकज उसे सही ढंग से नहीं रख रहा है । इसी वजह से वह पंकज और शिवानी को अलग रखवाना चाहता था । पारिवारिक मामले में दखल अंदाजी करने पर अर्जुन ने भरत शर्मा का विरोध किया । इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ गई और भरत शर्मा ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। चिमनगंज मंडी पुलिस ने आरोपी भरत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पिस्टल भी बरामद हो गई है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब आरोपी खुद को शिवानी का प्रेमी बता रहा है । आरोपी के बयानों को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपी भरत शर्मा को पकड़ने में पूरी टीम लगाई गई थी । पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, नीरज पांडे के मार्गदर्शन में चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर, जांच अधिकारी कमलेश गौड़, उप निरीक्षक रोहित पटेल के नेतृत्व में टीम ने गिरफ्तारी की है।
माकड़ोन में 307 का भी आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत शर्मा ने पूर्व में भी गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था । वह माकड़ोन में कातिलाना हमला भी कर चुका है । आरोपी रेती का सप्लायर है । आरोपी भरत ने पुलिस को बताया कि पूर्व में जब माकड़ोन में उसका विवाद हुआ था उस समय से ही उसके पास देसी पिस्टल थी । इस हत्याकांड में भी उसने उसी देसी पिस्टल का उपयोग किया है । पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे हथियार किसने मुहैया कराया था।
बस स्टैंड से धराया
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत शर्मा को हत्याकांड के बाद से ही लगातार ढूंढा जा रहा था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भरत शर्मा देवास गेट बस स्टैंड से बस में बैठ कर फरार होने की फिराक में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे देवास गेट बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।