उज्जैन। केंद्रीय जेल भेरूगढ़ के भीतर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महिला और पुरुष बंदियों ने योग किया। योग की तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय जेल भेरूगढ़ के अंदर भी महिला और पुरुष बंधुओं ने योग किया। वैसे तो केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में कैदियों का तनाव कम करने के लिए और उन्हें हष्ट पुष्ट रखने के लिए योग दिनचर्या में शामिल किया गया है , लेकिन महिला बंदियों द्वारा योग की तस्वीरें पहली बार वायरल हुई है। केंद्रीय जेल भैरवगढ में पंकज शर्मा नामक योग गुरु ने पहुंच कर कैदियों को योग सिखाया। भैरवगढ़ जेल की जो तस्वीरें वायरल हुई है उसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जेल के अंदर कैदियों में भी योग के प्रति उत्साह उत्साह देखने को मिला है । वार्ड नंबर 7 के बाहर की तस्वीरें हुई वायरल हुई है । इसके अलावा तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जेल के अंदर अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए हैं “अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं” इस प्रकार के स्लोगन भी जेल के अंदर अलग-अलग स्थानों पर लिखे हुए हैं । जो तस्वीरों में साफ नजर आ रहे हैं । यह पहला मौका है जब महिला बंदियों की जेल के भीतर की योग करते हुए तस्वीरें वायरल हुई है । केंद्रीय जेल में महिला कैदियों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हुए निरोग रहने और तनाव कम करने के उपाय किए।