उज्जैन : दस हजार का ईनामी हत्यारा गिरफ्तार..

उज्जैन।  महाकाल थाना पुलिस ने 10000 के इनामी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी ने 2 महीने पहले संजू नामक युवक की हत्या कर दी थी । आरोपी का एक साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है। 

महकाल थाना इलाके में 2 महीने पहले संजू लोधी नामक युवक की हत्या हुई थी । इस हत्याकांड में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी । वारदात के बाद पुलिस ने शंकर , राजू मिर्ची सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अतुल ठाकुर निवासी गणेश कॉलोनी और कमलेश कहार नामक दो बदमाश फरार चल रहे थे। एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने आरोपियों पर दस- दस हजार का इनाम घोषित किया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी अभिजीत रंजन के नेतृत्व में टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही थी ।  आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई । पुलिस ने कमलेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी को पकड़ने में महाकाल थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार उपनिरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक इंद्र विक्रम सिंह , हुकुम, सैनिक सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

error: