उज्जैन। जैसे ही हमलावरों ने सुना कि मैं पंकज का बड़ा भाई अर्जुन हूं.. वैसे ही गोली मार दी। बापू नगर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की परतें खुलती चली जा रही है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने पाट के पास माकडोन के रहने वाले बाबा नामक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है । अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । यह हत्या कांड लव मैरिज को लेकर हुए विवाद के चलते होने की बात सामने आ रही है ।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाट के पास माकडोन के रहने वाले भरत शर्मा उर्फ बाबा हथियारों से लैस होकर बापूनगर पहुंचा। उन्होंने सबसे पहले पंकज को घेरकर उसके साथ मारपीट की । पंकज को पीटते हुए आरोपीगण उसके घर तक ले गए। पंकज ने टॉयलेट में छिप कर अपनी जान बचा ली। इसी बीच पंकज का बड़ा भाई अर्जुन घर पहुंच गया जब अर्जुन ने गाड़ी आंगन में रखी तो घर में मौजूद अनजान चेहरों के बारे में पूछा कि आप कौन हैं ? तो हमलावरों ने अपनी पहचान बताने की बजाय अर्जुन से पूछा कि आप कौन हो? जब अर्जुन ने कहा कि वह पंकज का बड़ा भाई है। इतना सुनते ही आरोपियों ने मारपीट शुरु कर दी । इसी बीच एक हमलावर ने गोली चला दी । इस घटना में गंभीर रूप से घायल अर्जुन को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं । इसके अलावा आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए गए हैं । इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर पुलिस ने उज्जैन , माकडोन सहित कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक पंकज ने 4 महीने पहले शिवानी नामक युवती से प्रेम विवाह किया था । इसके बाद से ही पंकज की दुश्मनी चल रही थी । हमलावर उस लड़की के भाई बताए जा रहे हैं जिससे पंकज ने शादी की थी । पुलिस की FIR में इस बात का भी उल्लेख है कि आरोपी को यह लग रहा था कि पंकज उनकी बहन को ठीक ढंग से नहीं रख रहा है, इसी वजह से पंकज के साथ मारपीट करने के लिए आरोपी आया था। पुलिस का कहना है कि हमलावर के पकड़े जाने के बाद सभी सवालों से पर्दा उठ जाएगा। हालांकि पीडित पक्ष हमलावर की संख्या भी ज्यादा बता रहे है।