मुरैना। भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि छह गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना बृहस्पतिवार सुबह तड़के हुई। जब एक ही परिवार के लोग अपने रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने मुरैना जा रहे थे।
रेत से भरा ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था। गंजरामपुर मोड़ पर संतुलन बिगड़ने की वजह से ट्रैक्टर जीप की टक्कर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि मरने वाले और घायल सभी रिश्तेदार हैं। सभी ग्वालियर के बड़ेरा गांव के रहने वाले थे और अपने किसी रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने मुरैना जा रहे थे।