जबलपुर: देश के कुछ राज्यों में जहां मानसून ने लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं कई राज्य अभी भी बारिश के इंतजार में हैं. मध्य प्रदेश के शहर पानी की समस्या से परेशान हैं तो कई गांवों में सूखा पड़ा हुआ है. इसी बीच छतरपुर में अच्छी बारिश आने के लिए एक में मेंढक-मेंढकी की शादी कराई गई है जिसमें विधि-विधान से रस्में संपन्न कराई गईं.
कहते है जब सभी ओर से लोग निराश हो जाते हैं तो ईश्वर की याद आती है. ऐसा ही हाल मध्यप्रदेश के छतरपुर का है जहां पिछले साल कम बारिश से सूखा पड़ा हुआ है. जिले के सारे नदी, तालाब और कुएं हैडपंप सूख गए हैं. इस साल मानसून में अच्छी बारिश हो इसके लिए लोग ही नहीं मंत्री भी ना जाने कौन-कौन से टोने टोटको का सहारा ले रहे हैं. छतरपुर से विधायक और मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त वरिष्ठ भाजपा नेत्री ललिता यादव ने मेंढक का विवाह विधि विधान से संपन्न करवाया. इस टोटके को देख कर कार्यक्रम में मौजूद सारे लोग दंग रह गए.