उज्जैन/ रतलाम। प्रधानमंत्री आवास योजना में एक बड़ा घोटाला उज्जैन संभाग में सामने आया है। रतलाम जिले में एक FIR भी दर्ज की गई है । FIR के मुताबिक 13 लोगों ने अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों रुपए ले लिए । पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रधानमंत्री बनने से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के कई बार मुख्यमंत्री रह चुके नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि मैं ना तो खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा । लेकिन यह बात सभी मापदंडों पर खरी नहीं उतर पा रही है। दरअसल पूरा मामले में जहां एक तरफ बेस्ट तंत्र प्रधानमंत्री के दावों को खोखला करने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कई लोग सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग करने में जुट गए हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि सरकार किस प्रकार से ऐसे लोगों पर अंकुश लगा पाएगी। उज्जैन संभाग के रतलाम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । नगर पालिका रतलाम से अपात्र लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ₹13 से ज्यादा की राशि हड़प कर ली । इस मामले की पोल खुलने के बाद नगर निगम की ओर से स्टेशन रोड थाने में FIR दर्ज करवा दी गई है । 13 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है जिनके खाते में अपात्र होने के बावजूद राशि जमा हो गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद घोटाला होने की संभावना है । इस घोटाले ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए जिसका जवाब आने वाले समय में खोजा जाना है।
पुलिस और नगर निगम के बीच पत्राचार हुए गोपनीय दस्तावेज