यह उज्जैन है यहां गलतफहमी में भी हो जाती है हत्या…

उज्जैन। गलतफहमी के चलते आपने झगड़ों की बात तो सुनी होगी लेकिन गलतफहमी में हत्या की वारदात हो जाए। यह सुनने में जरूर अजीब लगता है लेकिन उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र में हत्या किए किसी वारदात हुई, जिसे सुनकर आप चौक जायेंगे । घटिया थाना क्षेत्र के ग्राम कालूहैड़ा में एक व्यक्ति की गलतफहमी के चलते उसी के हम प्याले ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। 

उज्जैन के कालूहेड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति की लाश मिली थी पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक महिदपुर का रहने वाला है और उसका नाम चंद्रपाल है । इस मामले में जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि इस मामले में घटिया थाना पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करने के बाद एक के बाद एक पहलुओं की पड़ताल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे और अभिजीत रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई, जिसमें थाना प्रभारी जी आर चौहान टीम के साथ खोजबीन शुरू की। जब पुलिस को यह पता चला कि घटना वाले दिन चंद्रपाल अपने साथी दादू उर्फ नूर मोहम्मद निवासी महिदपुर के साथ आखरी बार देखा गया था, तो पुलिस ने नूर मोहम्मद की तलाश शुरू की। इसके बाद नूर मोहम्मद को घटिया के समीप घोंसला से हिरासत में लिया गया। पहले तो नूर मोहम्मद ने वारदात कबूल करने से इंकार कर दिया फिर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि  हम प्याले नूर मोहम्मद ने ही हत्या की है ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नूर मोहम्मद और चंद्रपाल साथ में महिदपुर में हम्माली करते थे। दोनों चोरी की वारदातों में संदेही भी रह चुके है।  इसके अलावा चंद्रपाल शराब का अवैध कारोबार भी करता था । ईद के दिन नूर मोहम्मद चंद्रपाल को लेकर कालूहेड़ा पहुंचा और दोनों ने पहले शराब पी । इसके बाद चंद्रपाल कुछ लोगों से लगातार फोन पर संपर्क में था। इस दौरान नूर मोहम्मद ने चंद्रपाल का मोबाइल लेकर उसकी रिकॉर्डिंग चेक की। इस रिकॉर्डिंग में यह बात सुनने में आई थी चंद्रपाल रात 10:00 बजे तक कोई काम निपटा देगा।  दरअसल चंद्रपाल अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों से बातचीत कर रात 10 बजे तक अवैध शराब की खेप पहुंचाने की बात कह रहा था , लेकिन नूर मोहम्मद को ऐसा लगा कि रात 10:00 बजे तक उसकी हत्या होने वाली है ।इसी गलतफहमी के चलते नूर मोहम्मद ने लाठियों से पीट-पीटकर चंद्र पाल की हत्या कर दी। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 का इनाम दिया गया है।

Leave a Reply

error: