उज्जैन। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे मध्यप्रदेश के सम्मेलन के संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति की है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता सुहास भगत की सहमति से यह नियुक्ति की है। इस नियुक्ति में उज्जैन के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन सांखला को सहसंयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है । इसके अलावा पूर्व एल्डरमैन शील लश्करी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाकर सहसंयोजक बनाया है। उज्जैन संभाग के प्रभारी के रूप में भाजपा नेता बहादुर सिंह मुकाती को जिम्मेदारी देते हुए संयोजक बनाया गया है। विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बड़े सम्मेलन होना है इन्हीं सम्मेलन के संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं।