उज्जैन एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में सख्ती का इशारा किया.. महाकाल इलाके के गुंडे सावधान.. 14 निरीक्षकों को एक साथ विदाई..
उज्जैन। उज्जैन के इतिहास में पहली बार एक साथ 14 निरीक्षकों को रवानगी दी गई है। इसे लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर एक साथ विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डीआईजी डॉक्टर रमन सिंह सिकरवार, एसपी सचिन कुमार अतुलकर, ips अधिकारी अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे, जगदीश डाबर, fsl अधिकारी अरविंद नायक सहित अन्य शामिल हुए।
इस दौरान सभी 14 निरीक्षकों को भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की गई और हार पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे ने किया जबकि आभार एएसपी जगदीश डाबर ने माना। इस मौके पर डीआईजी डॉ रमन सिंह सिकरवार ने सभी को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ यह भी बताया कि उज्जैन विविधताओं से भरा हुआ है और यहां कार्य करने वाला अधिकारी कहीं भी और किसी भी क्षेत्र में विफल नहीं होगा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर सभी पुलिस अधिकारियों को उज्जैन की कानून व्यवस्था बनाए रखने और अच्छी कार्रवाई करने पर धन्यवाद प्रेषित किया और यह भी कहा कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की उन्हें आवश्यकता हो तो वे हमेशा तैयार रहेंगे।
महाकाल इलाके के गुंडे सावधान
पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने महाकाल थाना क्षेत्र में बढ़ रही मारपीट की शिकायतों के चलते स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि महाकाल मंदिर के आस-पास सक्रिय असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सावन मास में देशभर के श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। ऐसे में महाकाल मंदिर के आस-पास सकरी रहने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने जा रही है। पहली किस्त के रूप में पुलिस अपराधियों का बाउंड ओवर कर रही है ।इसके अलावा उनका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है । इसके बाद जिला बदर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान की हिदायत महाकाल थाना क्षेत्र में सक्रिय गुंडों के लिए सबक लेने वाली है।











