उज्जैन। उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर एक ऐसे अधिकारी है जो रंग में अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं। IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक छोटे से बच्चे के साथ बातचीत कर रहे हैं। दरअसल यह तस्वीर उज्जैन के सर्किट हाउस की है।
उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस पर पहुंचे थे । महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रमों को लेकर सर्किट हाउस पर बैठक आहूत की गई थी। इस दौरान सर्किट हाउस के ऊपरी कक्ष पर पुलिस अधीक्षक एक नन्हे बालक से बातचीत करते हुए दिखाई दिए । पहले तो बालक ने एसपी सचिन कुमार अतुलकर को लेकर अधिक रुचि नहीं दिखाई। बालक इधर-उधर देखता रहा, लेकिन जब IPS अधिकारी ने बालक को अपनी और आकर्षित किया तथा उससे दुलार देकर बातचीत की तो वह पिघल गया। बच्चे ने IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर अच्छी खासी दोस्ती कर ली। इस दौरान एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर के बारे में यह कहा जाता है कि जहां भी वे जाते हैं अपनी छाप छोड़ देते हैं। सर्किट हाउस पर उनका एक अलग ही अंदाज और रंग दिखाई दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।
कौन है बच्चा?
ऐसा बताया जाता है कि जिस बालक के साथ IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने बातचीत की और उसका दिल जीत लिया। उस बालक का नाम विराट है। वह महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने के लिए अपने परिजनों के साथ सर्किट हाउस पहुंचा था। महामहिम राज्यपाल से मुलाकात होने से पहले उसकी बातचीत उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर से हुई । श्री अतुलकर बच्चे से बातचीत कर काफी खुश हो गए ।उन्होंने काफी देर तक विराट के साथ बातचीत की और दोनों के बीच कई जानकारी साझा भी हुई।