मंदसौरकांड: पीड़ित परिवार को 11 हजार की सहायता

*श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर संत श्री सुमन भाईजी ने की मन्दसौर के सामूहिक दुष्कर्म की निंदा
*उज्जैन।* _अखिल भारतीय मानस परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर संत डॉ. सुमन भाईजी ‘मानस भूषण’ ने रविवार को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती मंदसौर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से भेंट की और घटना की घोर निंदा की। संतश्री ने पीड़िता के पिता श्री कैलाश माली को बालिका के उपचार के लिए 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की। मन्दसौर में हुए सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित बालिका का इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है । संतश्री के साथ अखिल भारतीय मानस परिवार के प्रदेश अध्यक्ष श्री उदयसिंह राणा, इंदौर जिलाध्यक्ष श्री चेतन माली, श्री प्रभाकर दीक्षित तथा इंदौर व उज्जैन के अखिल भारतीय मानस परिवार के विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।

चित्र में पीड़िता के पिता तथा अन्य सदस्यों से चर्चा करते संत श्री सुमन भाईजी।_

Leave a Reply

error: