आशीष दास: खुद किराए के मकान में रहता था.. खुलासा देखिये..

इंदौर।  दीपक तले अंधेरा और कुम्हार फूटी हांडी में भोजन करता है.. यह बातें केवल कहावतें तक ही सीमित नहीं है बल्कि वास्तविक जीवन में भी कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं… जो कहावत को चरितार्थ कर देते हैं । यहां हम बात कर रहे हैं पिनेकल ड्रीम्स घोटाले में फंसे आशीष दास की ।

आशीष दास ने इंदौर, उज्जैन सहित कई शहरों के लोगों को मल्टी में सर्वसुविधायुक्त फ्लैट देने का सपना दिखाया था लेकिन वह खुद इंदौर में किराए के मकान में रहता था। निपानिया में पिनेकल ड्रीम्स कि जब नींव रखी गई थी, उस समय मुंबई के कई फिल्मी सितारे इंदौर पहुंचे थे। पुलिस 9 मामलों में आशीष दास से कड़ी पूछताछ कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी आशीष दास रिमांड पर है। आरोपी आशीष के खिलाफ केवल इंदौर में 9 अपराध दर्ज हुए है। पुलिस ने आशीष दास के ठिकानों पर छापे मार कर कई दस्तावेज जप्त किए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है । पुलिस का कहना है कि परीक्षण के बाद धोखाधड़ी के मामले में और भी धाराएं बढ सकती है । इसे लेकर कानून के जानकार भी पुलिस की मदद में जुटे हुए हैं। पिनेकल ड्रीम्स के करोड़ों के घोटाले में आशीष दास के खिलाफ अभी तक 300 से ज्यादा शिकायतें आवेदन आ चुके हैं । पुलिस आवेदनों की जांच कर रही है और दर्जनों में आवेदन को जोड़ रही है। आरोपी आशीष दास  पुलिस रिमांड के दौरान अभी भी सेटलमेंट की बात कह रहा है । हालांकि हाई प्रोफाइल घोटाले के आरोपी से रिमांड के दौरान किसी की मुलाकात नहीं हो पा रही है । आशीष दास का खाना लेकर हवालात पहुंचने वाले रिश्तेदारों को भी बेरंग लौटाया जा रहा है। बताया जाता है कि पूरे मामले की मॉनिटरिंग इंदौर के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं । पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि आशीष दास के अलावा कुछ और लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है।

केवल मुनाफे की हिस्सेदारी

व्यापार  छोटा हो या फिर बड़ा हो नुकसान की संभावनाएं बनी रहती है। फायदा और नुकसान तब ज्यादा खतरनाक हो जाता है जब साझेदार केवल मुनाफे के हिस्सेदार बन जाए। दरअसल पिनेकल ड्रीम्स के मामले में आशीष दास के अलावा कई और डायरेक्टर भी थे, जिन्होंने तन, मन और धन से प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी की थी। जब बाजार की स्थिति लड़खड़ाई और प्रॉपर्टी बाजार अर्श से फर्श पर आ गया तो एक के बाद एक आशीष दास का साथ छोड़कर  साझेदार अपना हिस्सा लेकर अलग हो गए। इसके बाद आशीष दास अलग-थलग पड़ गया । आशीष दास को दोहरी मार उठाना पड़ी । पुलिस सूत्रों की मानें तो आशीष दास ने जिन लोगों पर भरोसा कर काम का सौंपा था , उन्होंने भी आशीष दास के व्यापार को नुकसान पहुंचाया । इसके अलावा आशीष दास की लापरवाही की वजह से भी आज वह हवालात में है । आरोपी आशीष दास अपना प्रोजेक्ट लांच करने के बाद देश-विदेश में घूमता रहा और व्यवसाय में भरोसेमंद लोगों ने नुकसान पहुंचा दिया। यह नुकसान धीरे-धीरे दिन दुगुना और रात चौगुना होता गया, जिसके बाद आशीष दास का मामला पुलिस के पास पहुंचा और वह पुलिस के डर से फरार हो गया।

बैंकों को भी लिखा पत्र 

पिनेकल ड्रीम्स के मामले में पुलिस ने बैंकों को भी पत्र लिखा है। बैंक अधिकारियों से आशीष दास के प्रोजेक्ट में बैंक फाइनेंस की जानकारी मांगी गई है । पुलिस को आशंका है कि आशीष दास ने केवल निवेशकों को ही चूना नहीं लगाया बल्कि बैंक को से भी गलत तरीके से फाइनेंस करवाया है। इस मामले में पुलिस को लगातार बैंकों से जानकारियां मिल रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में बैंक से हुए फाइनेंस की विस्तृत जानकारी सामने आ जाएगी।

अधिकारियों का पैसा भी उलझा..

इंदौर की नहीं पानी इलाके में अधूरी पड़ी पिनेकल ड्रीम्स की मल्टी में केवल व्यापारियों का ही पैसा नहीं लगा है बल्कि कई अधिकारियों ने भी आशीष दास से फ्लैट खरीद रखे हैं। पुलिस की पूछताछ में एक-एक बात छन छन कर सामने आ रही है । पिनेकल ड्रीम्स में लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी काम करते थे जो कि प्रोजेक्ट में अलग-अलग काम को संभालते थे । जब पीनेकल ड्रीम्स में कोई भी व्यक्ति फ्लैट देखने के लिए जाता था, तो उसे सबसे पहले एक होम थिएटर सिनेमा में बैठाकर पूरी जानकारी दी जाती थी । प्रोजेक्ट की जानकारी मिलने के बाद उसे दूसरा व्यक्ति वास्तविक मल्टी की सैर कराता था । इसके बाद विजिट करने आए ग्राहक को अलग-अलग सेक्शन में घुमाकर प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी जाती थी । जब ग्राहक संतुष्ट हो जाता था तो उसे ले जा कर मैनेजमेंट से मिलवाया जाता था , फिर फ्लैट खरीदने की प्रोसेस शुरू होती थी । इस प्रक्रिया को देखकर ही लोग प्रभावित हो जाते थे । पुलिस की माने तो पिनेकल ड्रीम्स में फ्लैट खरीदने वाले कई लोगों की आशीष दास से मुलाकात नहीं हो पाई । पिनेकल ड्रीम्स में 45 लाख रुपए से फ्लैट की शुरुआत थी, जबकि एक करोड़ के आसपास के फ्लैट भी वहां उपलब्ध होने का दावा किया जाता रहा है। ऐसे कई लोग हैं जो पिनेकल ड्रीम्स में फ्लैट तो खरीद चुके है जो  काली कमाई से फ्लैट खरीदने की वजह से वह शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Reply

error: