रतलाम के लिए गौरव की बात है आईपीएस गौरव तिवारी

रतलाम/उज्जैन। आज भी देश में कई आईपीएस और आईएएस अधिकारी ऐसे हैं जिन पर जनता का अटूट विश्वास है और जहां जनता को ताबड़तोड़ न्याय मिलता है।  ऐसे अफसरों की उज्जैन झोन में लगातार संख्या बढ़ती जा रही है।

उज्जैन झोन में लगभग पुलिस विभाग में ऐसे अफसरों की तैनाती हो गई है, जिससे लेकर आने वाले समय में सरकार को काफी लाभ मिलने वाला है। उज्जैन झोन में दबंग आईपीएस अधिकारी गौरव तिवारी की आज एंट्री हो गई है । IPS अधिकारी गौरव तिवारी ऐसे अफसरों में गिने जाते हैं , जिन्हें लोग स्थानांतरण के बाद जाने नहीं देते हैं। IPS अधिकारी गौरव तिवारी ने आज पदभार ग्रहण करने से पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। राजाधिराज महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे गौरव तिवारी ने कहा है कि रतलाम में अमन और शांति के साथ अपराधो की रोकथाम तथा जनता से साामंजस्य स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उज्जैन संभाग का रतलाम जिला काफी बड़ा है।  रतलाम जिले के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां पर अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया जाता है। पहले IPS अधिकारी गौरव तिवारी का छिंदवाड़ा से स्थानांतरण करते हुए देवास जिले में आदेश हुआ था। इस आदेश को संशोधित करते हुए उन्हें रतलाम में पोस्टेड किया गया है। भगवान महाकाल के परम भक्त श्री तिवारी ने एक बार फिर राजाधिराज का आशीर्वाद लेने के बाद पदभार ग्रहण किया।  जिस प्रकार गृह विभाग ने उज्जैन संभाग में एक के बाद एक अनुभवी और न्याय प्रिय IPS अधिकारियों को तैैैनात किया है, उससे आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित ही सरकार को फायदा मिलेगा। उज्जैन की बात की जाए तो यहां IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने का इतना बड़ा कदम उठाया है जो आज तक पहले कभी नहीं हो पाया । इसी प्रकार डीआईजी डॉ रमण सिंह सिकरवार उज्जैन की नस से वाकिफ है। इसके अलावा उज्जैन रेंज के हर जिले में पकड़ रखते हैं । इसके अतिरिक्त यदि बात की जाए पुलिस महानिरीक्षक पद पर आसीन IPS अधिकारी राकेश गुप्ता की तो वे भी उज्जैन से अच्छी तरह वाकिफ है । उज्जैन संभाग में IPS अधिकारी राकेश गुप्ता की गहरी पकड़ है। आगर, मंदसौर-नीमच, शाजापुर में भी ऐसे अफसरों की तैनाती है जो न्याय प्रिय होने के साथ-साथ जनहित में लगातार कार्य कर रहे हैं। रतलाम में IPS अधिकारी गौरव तिवारी की पोस्टिंग के बाद स्पष्ट रुप से सरकार ने मंशा जाहिर कर दी है कि उज्जैन झोन में निष्पक्ष कार्रवाई होगी और यहां पुलिस अफसरों के प्रति जनता का और अधिक विश्वास बढ़ेगा। भगवान महाकाल से यही कामना है कि IPS अधिकारी गौरव तिवारी का कार्यकाल छिंदवाड़ा और बालाघाट से अच्छा रहे।

पदभार करने से पहले महाकाल पहुँचे श्री गौरव तिवारी।

Leave a Reply

error: