एसपी को फोन आया, कोट मोहल्ले में बिक रहे थे चोरी के मोबाइल और पर्दाफाश..

उज्जैन। देवास रोड पर एसपी और आईजी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर मनोरमा अपार्टमेंट में चोरों ने एक ऐसे प्रतिष्ठान को निशाना बनाया जहां पर एक दो नहीं बल्कि दर्जनभर कैमरे लगे हुए थे। चोरों ने 3 जुलाई की रात के समय चैनल के ऊपर से घुसकर और कांच तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लगभग 100 मोबाइल और लाखों रुपए कीमत के मोबाइल सुधारने के उपकरण चुरा कर ले गए। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई ।

इस मामले की शिकायत सेमसंग केयर के संचालक मोहित तोतला निवासी मेट्रो टााकीज की गली ने पुलिस से की । पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर के पास जब सेमसंग केयर संचालक पहुंचे तो पुलिस कप्तान ने पूरे मामले को और गंभीरता से लिया। पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर नेे साइबर सेल को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश जारी किए। सबसे बड़ी बात यह रही कि दोनों आरोपी को पता था कि Samsung केयर में कैमरे लगे हुए हैं। इसके बावजूद उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए अपने टीशर्ट को मुहं के ऊपर लिया और चोरी की वारदात की। साइबर सेल और माधवनगर पुलिस आरोपियों को खोज रही थी कि इसी बीच पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर के पास मुखबिर का फोन आया । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को किसी ने फोन पर बताया कि कोट मोहल्ला क्षेत्र में महंगे मोबाइल ओने पोने दामों पर बिक रहे हैं । इसी सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, प्रमोद सोनकर सहित साइबर सेल को कोट मोहल्ला क्षेत्र में निगाह रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को मोबाइल के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। इसके बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली ।  आरोपियों ने एक अन्य साथी का भी नाम बताया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम सोहेल उर्फ सादिल निवासी कोट मोहल्ला,   फिरोज ऊर्फ सूरज निवासी खय्या और निखिल निवासी विश्व बैंक कालोनी है।  आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के मोबाइल उन्होंने 1000 से ₹2000 कीमत पर बेचने की कोशिश की,  जब तक वह कामयाब हो पाते पुलिस उन तक पहुंच गई। इस मामले में पुलिस कप्तान ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है । पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर के मुखबिर नेटवर्क की वजह से लाखों रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपियों से और कुछ माल बरामद होने की उम्मीद है। 

चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद

Leave a Reply

error: