उज्जैन। न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी आत्माराम उर्फ हाकम सिंह पिता मयाराम निवासी ग्राम सोडंग तहसील घटिया जिला उज्जैन को धारा 406 भादवि में 01 साल का सश्रम कारावास तथा 100 रू. अर्थदंड से दंडित किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एवं पैरवीकर्ता श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने बताया कि न्यायालय से फरियादी नारायण राव ने एक आवेदन अभियुक्त आत्माराम के विरूद्ध रिपोर्ट हेतु प्रस्तुत किया था जिसमें श्री दीपेश तिवारी दशम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उज्जैन के न्यायालय के प्रवर्तन प्रकरण क्र. 36-बी/06 राजेश झवर वि. आत्माराम में डिक्रीधन की वसूली हेतु आत्माराम की संपत्ति कुर्क हेतु दिनांक 09.07.09 को आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश के पालन में दिनांक 30.07.09 को अभियुक्त की दो भैस कुल कीमत 70 हजार रू. कुर्क की गई तथा दोनों भैसों को कुर्की अधिकारी द्वारा अभियुक्त को सुपुर्दगी पर इस निर्देश के साथ दी गई थी वह उन्हें न्यायालय के आदेश पर नीलाम हेतु प्रस्तुत करेगा। दिनांक 04.06.10 को न्यायालय द्वारा अभियुक्त को कुर्क संपत्ति दो भैस प्रस्तुत करने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया था कितु उसने उन्हें पेश नहीं किया। इस प्रकार अभियुक्त द्वारा सुपुर्दगी पर प्राप्त संपत्ति दो भैस न्यायालय में पेश नहीं कर आपराधिक न्यास भंग किया गया था। थाना माधवनगर पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था।
दण्ड के प्रश्न पर अभियुक्त द्वारा निवेदन किया कि वह पूर्व सरपंच रहा है तथा उसका पूर्व आपराधिक रिकार्ड नहीं है इसलिये उसे सिर्फ जुर्माने से दंडित किया जाए। अभियोजन अधिकारी ने तर्क किए कि अभियुक्त सरपंच रहा है तथा उसने न्यायालय से प्राप्त संपत्ति को पेश नहीं कर न्यायालय की कार्यवाही को चुनौती दी गई तथा उसके मन में अपराध करते समय न्यायालय का भी भय नही था। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दण्डित किया गया।
Breaking

उज्जैन के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भी आगे आए..

उज्जैन.. ये आग कब बुझेगी..!

सावधान! 78 साइन हो जाएंगे उज्जैन कलेक्टर के..

उज्जैन में सोमवार से कोरोना के खिलाफ नई जंग का आगाज

महाकाल के दरबार में कोरोना को लेकर प्रार्थना

रेमडेसिविर: उज्जैन में चल रहा था 100% का मुनाफे का गौरखधंधा..

अब और लाशें नहीं उठा पाएगा उज्जैन..

डॉ मोहन यादव को उज्जैन का प्रभारी मंत्री बनाया

उज्जैन के इतिहास में पहली बार विधायक और मंत्री नहीं खेलेंगे होली

उज्जैन को झटका ?
Tuesday, May 20, 2025