रतलाम। हमेशा यातायात व्यवस्था को लेकर आम लोगों को शिकायत रहती है कि पुलिस विभाग के आला अधिकारी आम लोगों की तरह सड़क पर घूमने तो समस्या पता चलेगी… लेकिन यह शिकायत रतलाम में नहीं चलेगी .. क्योंकि यहां IPS अधिकारी गौरव तिवारी साइकल से घूम कर यातायात व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.. भविष्य में रतलाम की यातायात व्यवस्था में जरूर सुधार देखने को मिलेगा।
रतलाम के नए एसपी गौरव तिवारी इन दिनों यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं । वे रोज सुबह के समय साइकिल पर रतलाम की सड़कों पर निकलते हैं। इस दौरान यातायात व्यवस्था का जायजा लिया जाता है, साथ ही कानून व्यवस्था पर भी नजर रखी जाती है। जब साइकिल पर पुलिस कप्तान निकलते हैं तो रतलाम के पुलिसकर्मी भी उन्हें पहचान नहीं पाते हैं। दरअसल IPS अधिकारी गौरव तिवारी को साइकिलिंग काफी पसंद है। वे जब कटनी में पुलिस कप्तान के रूप में सेवाएं दे रहे थे, उस समय भी वे लगातार साइकिलिंग करते हुए सड़कों पर नजर आते थे ।
रतलाम में आने के बाद भी उन्होंने साइकिलिंग के जरिए सुधार की कोशिश कम नहीं की । यहां बात सुधार की इसलिए भी हो रही है क्योंकि उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में यातायात व्यवस्था को लेकर बहुत कुछ सुधार की जरूरत है। IPS अधिकारी गौरव तिवारी ने उज्जैन में सेवाएं देने के दौरान यातायात विभाग की कमान संभाली थी । यहां पर उन्होंने यातायात विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम किया था। IPS अधिकारी गौरव तिवारी ने उज्जैन में Tata Magic गाड़ियों पर अलग से नंबर लिखवा कर उसका पूरा डाटा यातायात थाने पर सुरक्षित करवाया था, जिसके बाद अभी तक अपराधिक वारदातों में टाटा मैजिक और अन्य लोक परिवहन के साधनों का उपयोग नहीं हो पाया है। IPS अधिकारी गौरव तिवारी रतलाम में भी नए-नए प्रयोग के जरिए सुधार करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं ।
उज्जैन संभाग में हर साल सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत दुर्घटना में हो जाती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था का जिम्मा भी काफी महत्वपूर्ण है। अगर दुर्घटनाओं की बात की जाए तो उज्जैन संभाग में 1 साल में 2000 से अधिक दुर्घटना के प्रकरण दर्ज होते हैं । पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी की पहल आने वाले समय में यातायात व्यवस्था सुधारने में मील का पत्थर साबित होगी । बुधवार को पुलिस कप्तान कालका माता मंदिर क्षेत्र और दो बत्ती थाना क्षेत्र के कई इलाकों में साइकिल से घुमे। इस दौरान पुलिसकर्मी भी उन्हें पहचान नहीं पाए । पुलिस कप्तान ने साइकिल रोक कर कुछ पुलिसकर्मियों को निर्देश भी जारी किए। इसके बाद पुलिसकर्मियों को पता चला कि कप्तान साइकिल पर घूम रहे हैं।