उज्जैन। सावन के पवित्र महीने में भले ही अपराध का ग्राफ घट जाए लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली बिल्कुल नहीं बदलती है। मंगल की रात गुंडों के लिए अमंगल साबित हुई। उज्जैन पुलिस में कॉन्बिंग गश्त के दौरान अभियान पवित्र के जरिए एक साथ 82 गुंडों को पकड़ा।
उज्जैन पुलिस लगातार अभियान पवित्र के जरिए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की दरमियानी रात उज्जैन पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाया। इस अभियान का ऐसा असर हुआ कि रात में 82 ऐसे अपराधी पुलिस के चंगुल में फंस गए , जिनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। गौरतलब है कि अभियान पवित्र के जरिए उज्जैन पुलिस ने अभी तक 12000 से ज्यादा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की है। इस अभियान पवित्र के कारण कई गुंडे जिले से बाहर चले गए । अभियान पवित्र में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और जिला बदर के साथ-साथ आदतन अपराधी की धारा 110 के तहत की गई कार्रवाई हुई है। इन कार्यवाही को विधानसभा चुनाव के पहले कि पुलिस तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है । अभियान पवित्र का असर आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को भी फायदेमंद साबित हो सकता है । उज्जैन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान पवित्र की तारीफ मध्य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला भी कर चुके हैं । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर अभियान के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वे मीटिंग में होने की वजह उपलब्ध नहीं हो पाए।