उज्जैन। साहब, आपको भस्म आरती के दर्शन करना है .. तो चलिए कालू के पास आपकी भस्मारती कालू करवाएगा.. लेकिन आज और कल बहुत भीड़ है परसों आप की भस्म आरती हो जाएगी.. एक आदमी के ₹1000 लगेंगे..।
यह बात भस्म आरती की दलाली करने वाले एक दलाल ने किसी और से नहीं बल्कि डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवरिया से कही। डिप्टी कलेक्टर महाकाल मंदिर के आसपास के भस्मारती के कालाबाजारी के जाल को पकड़ने गए थे लेकिन कालाबाजारी करने वालों की हिम्मत तो देखिए उन्होंने डिप्टी कलेक्टर कोई ऑफर दे दिया। इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने दलाल को पकड़ लिया है। हालांकि जब पुलिस और प्रशासन की टीम कालू के ठिकाने पर पहुंची तो वहां से लापता हो गया। पुलिस कालू की भी तलाश कर रही है । महाकालेश्वर मन्दिर में भस्म आरती में शामिल होने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। सावन का महीना होने की वजह से यहां पर भस्मारती की अनुमति को लेकर मारामारी मची हुई है, इसीलिए कालाबाजारी करने वाले जमकर चांदी काट रहे हैं। केवल महाकाल मंदिर के बाहर ही दलालों का नाम ही इस मामले में नहीं आ रहा है बल्कि मंदिर परिसर में भी कई दलाल सक्रिय हैं। SDM ने बताया कि आज महाकाल मंदिर के पुरोहित विनोद व्यास के लड़के प्रिंतेश व्यास का नाम भी इंदौर से 2 श्रद्धालुओं को गलत तरीके से भस्म आरती में प्रवेश कराने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले में प्रिंतेश के खिलाफ भी जांच की जा रही है। महाकालेश्वर मंदिर SDM अनिल बनवारी की ड्यूटी रात 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक लगाई गई थी। इस दौरान भस्मारती में गड़बड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं । उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह के आने के बाद से ही भस्मारती के ढर्रे को लेकर सुधार का कार्य चल रहा है। इस दौरान कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हो चुकी है।