उज्जैन। जेल में 14 साल की सजा काट चुका एक बंदी रविवार को अचानक फरार हो गया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में 13 साल 11 महीने और 3 दिन की सजा काट चुके मनीराम को रविवार सुबह जेल से बाहर निकाला गया था। आरोपी मनीराम अक्सर जेल के बाहर के काम भी निपटाता था । उसे जेल से बाहर काम निपटाने के लिए भेजे जाने का आदेश जेल विभाग के बड़े अधिकारियों की ओर से भोपाल से जारी किए गए थे । दरअसल यह नियम है कि आजीवन कारावास की सजा काट चुके काट रहे आरोपियों की कुछ सजा बचने पर उन्हें जेल से बाहर भी काम के लिए निकाल दिया जाता है। रविवार को जब दोपहर 12:30 बजे मनीराम की तलाश की गई तो वह नहीं मिला। इसके बाद जेल उपअधीक्षक की ओर से भेरूगढ़ थाने पर शिकायती आवेदन दिया गया। पुलिस ने मनीराम के फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है । आरोपी मनीराम मूल रूप से खातेगांव देवास का रहने वाला है । वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। आरोपी का केवल 1 साल बचा हुआ था। यह भी बताया जा रहा है कि जेल में हुई सख्ती की वजह से अब कैदियों को एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। जेल में पहले ढिलाई भी बरती जाती थी जिसकी वजह से बाहरी सामान भी अंदर चले जाता था लेकिन अब जेल में जेल मैनुअल के अनुसार ही सख्ती बरती जा रही है । हालांकि पूरे मामले को लेकर जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता है तब तक उसके फरार होने का मुख्य कारण सामने नहीं आ पाएगा। आरोपी मनीराम का केवल जेल में 1 साल ही बचा हुआ था । पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस द्वारा भेरूगढ़ जेल से मिला शिकायती पत्र