उज्जैन। मेरी हत्या करने के इरादे से ही गोली चलाई गई थी.. जब हमलावर ने मुझसे जय श्री महाकाल बोला तो मैंने भी सिर झुका कर जय श्री महाकाल बोल कर जवाब दिया.. अगर मैं भगवान श्री महाकाल का जयकारा लगाकर सिर नहीं झुकाता तो शायद मैं नहीं बच पाता.. मैं स्वस्थ होने के बाद सबसे पहले भगवान महाकाल की शरण में जाऊंगा।
यह कहना है मंगरोला के सरपंच गब्बर ठाकुर का ।गब्बर ठाकुर कुछ दिनों पहले चिंतामण गणेश मंदिर के समीप कातिलाना हमला हुआ था। इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गब्बर ठाकुर का अभी भी उपचार चल रहा है। गब्बर ने बताया कि 1 महीने पहले जवासिया में रहने वाले गणेश पटेल के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस दौरान दोनों का जंतर मंतर के समीप आमना सामना भी हुआ था लेकिन वही बात ठंडी हो गई। इसके बाद गणेश पटेल ने समझौता करते हुए विवाद को खत्म कर दिया। घटना वाले दिन जब मैं XUV कार से उज्जैन से गांव के लिए रवाना हुआ तो मेरे पीछे हमलावर भी गांव के लिए रवाना हो गए । क्योंकि मैंने उज्जैन से चिंतामण गणेश मंदिर अपनी कार को तेज गति से चलाया इसलिए दो पहिया वाहन पर सवार गणेश पटेल और उसके दो साथी मुझे अटैक नहीं कर पाए। हमेशा की तरह चिंतामन गणेश मंदिर पर भगवान चिंतामन गणेश की पूजा आराधना की । इसके बाद मैं गांव के लिए धीरे-धीरे रवाना हुआ। इस दौरान रास्ते में गणेश पटेल और दो अन्य हमलावर मेरे करीब से दो पहिया वाहन से गुजरे। हमलावरों ने मुझे जय श्री महाकाल बोल कर हाथ दिया। मैंने भी जय श्री महाकाल का जवाब देकर अपना सिर झुका दिया। इसी बीच गोली कांड हो गया । अगर मैं अपना सिर नहीं झुकाया तो शायद यह घटना और भी बड़ा रूप धारण कर सकती थी । क्योंकि आरोपी आदतन अपराधी है और इस वारदात में पेशेवर बदमाशों का हाथ है इसलिए भगवान महाकाल नहीं मेरी जान बचाई है। मैं स्वस्थ होने के बाद सीधे राजाधिराज महाकाल के दरबार में जाकर उन्हें धन्यवाद देकर सब के कल्याण की कामना करूंगा । अगर यूं कहें कि मेरा दूसरा जीवन है और यह भगवान महाकाल की देन है तो गलत नहीं होगा। इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं । आरोपी गणेश के बारे में पुलिस का कहना है कि वह पूर्व में भी बड़नगर रोड पर ट्रक कटिंग के मामले में पकड़ा जा चुका है। गणेश की गिरफ्तारी के बाद ही दूसरे बदमाशों के बारे में जानकारी मिल पाएगी ।