सोशल मीडिया के जरिए पूर्व कलेक्टर की उज्जैन पर नजर..

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में किसी पद पर सेवा देने वाले अधिकारियों का उज्जैन से लगाव हमेशा बना रहता है। इस बात के एक दो नहीं बल्कि कई उदाहरण देखने को मिलतेे रहते है। फिलहाल उज्जैन में सफलतापूर्वक सेवाएंं देने वाले आईएएस अधिकारी संकेत भोंडवे की बात की जाए तो आज भी सोशल मीडिया के जरिए उज्जैन से जुड़े हुए हैं । आईएएस अधिकारी संकेत भोंडवे फिलहाल दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन आज भी वह उज्जैन के लिए बड़ी सोच रखकर यहां की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं ।

आमतौर पर यह देखने में आता है कि जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी उज्जैन से स्थानांतरित होकर दूसरे स्थान पर जाता है तो वह सोशल मीडिया से अपने पूरे कनेक्शन विच्छेद कर देता है लेकिन आईएएस अधिकारी और उज्जैन कलेक्टर के रूप में सेवाएं देने वाले संकेत भोंडवे आज भी  सोशल मीडिया के माध्यम से उज्जैन से प्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुए हैं। आईएएस अधिकारी संकेत भोंडवे ने उज्जैन में रहकर कई कार्य ऐसे किए है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। श्री भोंडवे ने उज्जैन में अपने कार्यकाल के दौरान आम लोगों की ही मदद नहीं की बल्कि अपने पद पर रहकर उज्जैन के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है। श्री भोंडवे ने अपने कार्यकाल में दिव्यांगों को लेकर जिस प्रकार के रचनात्मक और सामाजिक कल्याण विभाग से जुड़े कार्यों को किया है । वह इतिहास के पन्ने पर दर्ज हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने उज्जैन में होटल उद्योग को भी बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए हैं । इसी वजह से उज्जैन में होटल का व्यवसाय चमका है । उज्जैन में होटल व्यवसाय बढ़ाने के लिए अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने सकारात्मक प्रयास करने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया था, लेकिन उज्जैन की नब्ज टटोलने के बाद आईएएस अधिकारी संकेत भोंडवे ने होटल व्यवसाय की ओर काफी ध्यान देने के साथ साथ सकारात्मक प्रयास किए है। यही कारण है कि उज्जैन की कई होटलें आज भी कई महीनों के लिए बुकिंग लिए हुए है । उज्जैन को मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में प्रेजेंट करने का काम भी IAS अधिकारी संकेत भौंडवे ने किया है । पूर्व कलेक्टर संकेत भोंडवे ने आज भी उज्जैन के सोशल मीडिया से जुड़े कई WhatsApp ग्रुप ज्वाइन कर रखे हैं। इसके माध्यम से यहां की गतिविधियों पर नजर रखते हैं।  श्री भौंडवे के पास वर्तमान में परिवहन विभाग का महत्वपूर्ण दायित्व है। परिवहन विभाग के बारे में चर्चा की जाए तो यह ऐसा विभाग है जो सरकार की भविष्य की दिशा तय करता है। वर्तमान समय में भी सड़क, बिजली, पानी मूल मुद्दे हैं और इनमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा सड़क का है। परिवहन विभाग के माध्यम से पूरे देश में हर साल 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट खर्च होता है। जब उज्जैन से आईएएस अधिकारी संकेत भोंडवे की विदाई हुई थी तो उन्होंने यह भी वादा किया था कि वे जहां भी रहेंगे, उज्जैन को लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे । इसी वजह से भी वे शायद उज्जैन के सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। आईएएस अधिकारी संकेत भोंडवे की उदारता के कारण आज भी उज्जैन जिले के लोग उन्हें याद करते हैं।

Leave a Reply

error: