जफर गैंग पकडाई: नवीं और दसवीं के छात्र बदमाश और पांचवीं का उस्ताद

इंदौर। स्कूल जाने की उम्र में जरायम की दुनिया में अपना सिक्का जमाने वाले तीन उस्तादों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जफ़र गैंग के तीनों सदस्य कक्षा पांचवी, नौवीं और दसवीं के छात्र हैं । इन बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने एक दो नहीं बल्कि इंदौर के कई थानों में लूट और अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम दिया है ।

इंदौर पुलिस को लगातार चकमा देकर एक के बाद एक वारदात करने वाले तीन बदमाशों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि भंवर कुआ पुलिस की मदद से शाकिब निवासी नूरानी नगर, वसीम गोरी निवासी चंदन नगर, इरशाद निवासी सिरपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों पर लूटपाट सहित अन्य गंभीर अपराध अलग-अलग थाना में दर्ज है । आरोपी तेजाजी नगर के साथ भंवर कुआ और खजराना थाने में भी मुकदमे दर्ज है।

पुलिस के अनुसार आरोपी शाकिब कक्षा पांचवी का छात्र है, जबकि वसीम दसवीं कक्षा को पास कर चुका है। इतना ही नहीं वर्तमान में कक्षा नौवीं का छात्र है। सभी आरोपियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे  जफर गैंग के लिए काम करते हैं। जफर फिलहाल जेल में बंद है । आरोपी जफर को भी इस मामले में षडयंत्रकारी बनाया गया है। जफर के खिलाफ भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Leave a Reply

error: