गब्बर को निपटाने के लिए उठाई थी बीस लाख की सुपारी.. पांच गिरफ्तार

उज्जैन। मंगरोला के सरपंच गब्बर ठाकुर को निपटाने के लिए बीस लाख की सुपारी उठाई गई थी। गब्बर की किस्मत अच्छी थी कि भगवान की कृपा से वह बच गया।  अगर वह जय श्री महाकाल नहीं बोलता तो उसकी जान चली जाती। इस बात की पुष्टि पुलिस ने भी की है। इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी संजू कलोसिया पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है। आरोपी संजू पूर्व में हत्या के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने बताया कि पिछले दिनों चिंतामण रोड पर गब्बर ठाकुर नामक सरपंच की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस को प्राथमिक जांच के दौरान इस बात की जानकारी लगी थी कि उक्त मामले में गणेश गोस्वामी शामिल हो सकता है । इसके बाद साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की मदद से गणेश गोस्वामी की कॉल डिटेल निकाली गई। इस कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस के पास कुछ संदिग्ध के नाम सामने आए। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम संजू करोसिया पिता रामगोपाल निवासी मुल्लापुरा, लखन चौधरी पिता घनश्याम चौधरी निवासी जांसापुरा, राहुल परमार पिता राजेश परमार निवासी जांसापुरा, मनोज मीणा पिता रामचंद्र निवासी मंगल कॉलोनी आगर रोड और राहुल पिता प्रभु लाल चौहान निवासी बजरंग नगर मक्सी जिला शाजापुर है। इस मामले में गणेश गोस्वामी फरार बताया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस के अलावा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।  इनमें से एक मोटरसाइकिल जीवाजी गंज थाना क्षेत्र से वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की गई थी। पुलिस ने जो हथियार आरोपियों से बरामद किए हैं वह बेहद खतरनाक है । एक पिस्टल 12 बोर की है जबकि दूसरा कट्टा 315 बोर का है। आरोपियों से जो पुलिस को जानकारी मिली है उससे स्पष्ट हुआ कि गणेश गोस्वामी और गब्बर ठाकुर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था ।  2 करोड रुपए मूल्य की 13 बीघा जमीन को लेकर दोनों के बीच पिछले दिनों हाथापाई भी हुई थी। उस समय गब्बर ठाकुर ने गणेश गोस्वामी को थप्पड़ रसीद कर दिया था। इसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों की मदद से 2000000 की सुपारी देकर हत्या कराने की कोशिश की। आरोपी संजू करोसिया के बारे में यह बताया जाता है कि वह हत्या के मामले में 12 साल की सजा काट कर आ चुका है। गब्बर ठाकुर की हत्या का षड्यंत्र संजू  ने रचा था। इस मामले में पुलिस गणेश गोस्वामी की तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है। इस हत्याकांड का खुलासा करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, प्रमोद सोनकर, नीरज पांडे, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, महाकाल थाना प्रभारी राकेश मोदी, साइबर सेल प्रभारी मान सिंह राणा,  आरक्षक राहुल कुशवाहा, प्रेम सब्बरवाल, महेश जाट, सुरेंद्र दुबे, जितेंद्र पाटीदार , राजपाल यादव, कुलदीप भारद्वाज, कन्हैया लाल मालवीय, राहुल पवार, भंवरलाल यादव की अहम भूमिका रही है।

पुलिस ने दस और पीड़ित ने 21 का दिया ईनाम

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने गब्बर पर प्राणघातक हमला करने के मामले में ₹10000 के इनाम की घोषणा की है । यह इनाम पुलिस टीम को दिया जाएगा । दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जय सिंह दरबार भारतीय किसान संघ के नेता भारत सिंह बेस ने पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को ₹21000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

 

मैं तो जमीन का काम देखता हूँ- संजू

मंगरोला के सरपंच गब्बर ठाकुर पर हमला करने वाले संजू करोसिया का कहना है कि वह जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता है । आरोपी ने बातचीत के दौरान बताया कि वह गणेश गोस्वामी के लिए काम करता है और गणेश गोस्वामी के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग जमीन की दलाली का काम करते हैं । उसने यह भी बताया कि जो आरोपी पकड़े गए हैं । उनमें से कई लोग गणेश के लिए काम करते हैं। आरोपी ने इस बात से इंकार नहीं किया कि उसने गोली चलाने के लिए आरोपियों को नहीं भेजा था। संजू ने यह भी बताया कि उसे पिस्टल गणेश गोस्वामी नहीं ला कर दी थी। अब गणेश की गिरफ्तारी के बाद यह पता चल पाएगा कि वारदात में प्रयुक्त हथियार कहां से आए थे?

Leave a Reply

error: