उज्जैन। उज्जैन जिले की घटिया तहसील के उन्हेल थाना इलाके का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई है। बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी, इसके बाद उसका सिर लेकर चंपत हो गए।
उन्हेल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव जियाजी गढ़ इलाके में खून से लथपथ लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो चौंका देने वाला मामला सामने आया। पुलिस को एक सिर कटी लाश मौके से बरामद हुई। इसके अलावा लाश के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। मोटरसाइकिल का नंबर mp 13 डीझेड 9919 था। इस मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान राजेश नाथ पिता बालू नाथ 30 साल निवासी जियाजी गढ़ के रूप में हुई है । पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने राजेश नाथ का गला रेत दिया और उसके बाद उसकी सिर लेकर चंपत हो गए। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस को परिवार वालों से जानकारी मिली है कि घटना के पहले राजेशनाथ को एक मजदूर अपने साथ लेकर निकला था। अभी वह मजदूर भी पुलिस के हाथ नहीं लगा पाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक का सिर ढूंढने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। स्कॉवड की मदद से आसपास के क्षेत्र में सिर को ढूंढा जा रहा है। जब तक सिर नहीं मिल जाता तब तक राजेश नाथ का शव होने की औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाएगी । हालांकि कपड़े और मोटरसाइकिल को देखकर परिवार के लोग लाश रामनाथ की होने की बात कह रहे हैं । इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल जियाजीगढ इलाका उन्हेल से 10 किलोमीटर दूर पड़ता है । यह क्षेत्र नागदा के भी नजदीक है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल अधिकारी डा प्रीती गायकवाड़ मौके पर पहुंची और उन्होंने भी जांच पड़ताल की। उन्हेल और नागदा के पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं । फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक का सिर नहीं मिल पाया था। पुलिस का ऐसा मानना है कि हत्यारों ने आसपास के इलाके में कहीं फेंका होगा। इसी आधार पर जांच पड़ताल चल रही है।