आजादी: जेल से हार पहनाकर विदा किया और कहा कि अब वापस मत आना..!

उज्जैन। आजादी की असली परिभाषा उन कैदियों से समझी जा सकती है.. जो केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में बंद है या फिर देश के किसी भी कैदखाने में सजा भुगत रहे हैं । देश को आजादी मिले 71 साल बीत चुके हैं, लेकिन अपने कर्मों के कारण कई लोग आजाद भारत में भी चार दीवारों के बीच सजा भुगत रहे हैं ।

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल के 25 कैदियों को आजादी मिली। इस दौरान जेल के आला अधिकारियों ने उन्हें हार पहना कर विदा किया और यह भी कहा कि ऐसा कोई काम मत करना कि फिर यहां आना पड़े। हर साल मध्य प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश की जेल में बंद कैदियों को अच्छा आचरण व नियम अनुसार सजा माफी का लाभ देते हुए जेल से रिहा करती है।  जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जेल में बंद 25 कैदियों को रिहा किया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने कैदियों को समझाइश भी दी। जेल उपाधीक्षक संतोष लाहोड़़िया ने बताया कि भोपाल से मिला आदेश और नियम अनुसार कैदियों को सजा माफी का प्रावधान है। इसी के तहत 25 कैदियों को रिहा किया गया है।

कैदी की सूची-

Leave a Reply

error: