..इसलिए महिलाओं के लिए रविवार को खुली रहेगी भैरवगढ जेल..

उज्जैन। वैसे तो रविवार और शासकीय अवकाश के दिन केंद्रीय जेल भैरवगढ़ बंद रहती है लेकिन इस बार रविवार को जेल महिलाओं के लिए खुली रहेगी। महिलाएं रक्षाबंधन पर जेल में बंद अपने भाइयों से मुलाकात कर उन्हें रक्षासूत्र बांध सकेंगी। इसके लिए जेल विभाग ने विशेष रूप से तैयारियां की है ।

जेल अधीक्षक अलका सोनकर और उप जेल अधीक्षक संतोष लडिया ने बताया कि रविवार को रक्षाबंधन होने की वजह से जेल महिलाओं के लिए चालू रहेगी। महिला जेल में बंद अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांध सकती है । इसके लिए केंद्रीय जेल भेरूगढ़ की ओर से गाइडलाइन तय की गई है। इस गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर जेल विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध कराया जाएगा । जेल विभाग द्वारा गाइडलाइन निम्नलिखित है-

– महिला को अपने परिचय पत्र के साथ जेल पहुंचना होगा।

– सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

– जेल प्रशासन द्वारा थाली उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन कंकू-चावल, ऋतु के अनुसार फल, ढाई सौ ग्राम मिठाई आदि सामग्री महिला को ले जाना होगी ।

– जल विभाग द्वारा बंदियों के द्वारा बनाई गई राखियों को जेल की कैंटीन पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्रय कर महिलाएं अपने भाइयों को बांध सकती हैं।

– जेल विभाग द्वारा केवल 15 मिनट का समय महिलाओं को राखी बांधने के लिए दिया जाएगा।

– जेल में बंद किसी कैदी की एक से ज्यादा बहने हैं तो वह सब एक साथ ही जेल पहुंच सकती है।

इन पर रहेगा प्रतिबंध- जेल विभाग के मेन्यूअल के अनुसार ऐसी सामग्रियों पर प्रतिबंध रहेगा जो नियम विरुद्ध है। इन में धारदार वस्तु, नगद राशि , ढाई सौ ग्राम मिठाई के अलावा बाहरी वस्तु आदि पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा । इस नियम का पालन सभी को करना होगा ।

अपराध छोड़ने की कसम देकर मांगे उपहार

जेल विभाग की ओर से उन बहनों से अपील की गई है जिनके भाई जेल में बंद है जेल विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब बहने जेल में राखी बांधने के लिए आए तो भाई को अपनी कसम देकर अपराध छोड़ने का उपहार मांगे यह उपहार बहनों के परिवार के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी सबसे बड़ा उपहार रहेगा जेल प्रशासन द्वारा इस बार इसलिए भी इतनी मार्मिक और पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है क्योंकि जेल अधीक्षक भी एक महिला अधिकारी है ऐसे में महिलाओं को विशेष रूप से जेल में सुविधा उपलब्ध कराकर उनके भाइयों से मिलवाकर रक्षाबंधन का पर्व सफलतापूर्वक मनाने की तैयारियां की जा रही है।

Leave a Reply

error: