उज्जैन। मंदिर और मस्जिद को लेकर देशभर में भले ही राजनीतिक सरगर्मियां हमेशा सुर्खियां बटोरती है लेकिन जब देश पर आपदा आती है तो वर्दी बिना किसी स्वार्थ के अपनी जान का जोखिम उठाकर मैदान में कूद जाती है ।ऐसी परिस्थितियों में भी राजनीति केवल अपना फायदा सोचती है। दूसरी तरफ भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ पुलिस लोगों के दर्द की हमदर्द बन जाती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवा ने लिखा है कि “मस्जिद और मंदिर सब ढह गए और वर्दी में भगवान खड़े हैं..”। यह शख्स केरल का निवासी भी हो सकता है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केरल पीड़ितों की मदद के लिए एक पोस्ट डाली, जिसके बाद धड़ाधड़ लोगों ने मदद के लिए हाथ खोल दिए। एक अनुमान के मुताबिक लगभग ₹500000 पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर की अपील पर केरल रिलीफ फंड के अकाउंट में ट्रांसफर हो चुके हैं । यह आंकड़ा और भी बढ़ने वाला है । गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों से लेकर पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला तक सभी ने केरल आपदा को लेकर एक दिन का वेतन रिलीफ फंड में दिया है । ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना महत्वपूर्ण दायित्व निभाया है । दूसरी तरफ IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर इंस्टाग्राम पर पहली बार यह लिखकर अपील की है कि यदि लोग केरल रिलीफ फंड में मदद के लिए कोई आगे आएंगे तो वे स्वयं उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद प्रेषित करेंगे। पुलिस कप्तान की इस अपील के बाद लोगों ने धड़ाधड़ राशि ट्रांसफर करना शुरु कर दी। एक विद्यार्थी ने अपनी पॉकेट मनी से ₹500 paytm के जरिए ट्रांसफर कर दिए । इसके अलावा किसी ने 5000 तो किसी ने 10000 तो किसी ने ₹1000 ट्रांसफर किए है। पुलिस अधीक्षक ने ₹10 से लेकर ₹10 लाख तक की मदद के लिए हाथ फैलाए थे। पुलिस अधीक्षक की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों ने राशि देने के साथ साथ कपड़े आदि भी देने की मुहिम तेज कर दी है।
पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि लोग केरल सरकार द्वारा दिए गए अधिकृत खातों में ही पैसा ट्रांसफर करें और इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें। इससे सीधे सरकार के खाते में पैसे चले जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा है कि जो लोग मदद को लेकर इंस्टाग्राम पर कमेंट करेंगे, उसका वे जवाब भी देंगे । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर है, जबकि यह आंकड़ा Facebook पर 10 लाख से ज्यादा है। इसके अलावा ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया को भी जोड़ लिया जाए तो सब मिलाकर उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं ।
पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने अभी तक किसी भी सोशल मीडिया पर किसी की कमेंट का जवाब नहीं दिया है लेकिन वे केरल रिलीफ फंड में सीधे सरकार के खाते में पैसा जमा कर इंस्टाग्राम पर जानकारी दे रहे लोगों को दिल से धन्यवाद दे रहे हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि IPS अधिकारी और आईएएस अधिकारी किसी भी कैडर के हो लेकिन वे पूरे देश के प्रति अपनी सद्भावना रखते हैं। देश के किसी भी हिस्से में कोई आपदा आती है तो वे पूरी मदद के लिए तैयार रहते हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कई लोग व्यक्तिगत रूप से IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को मदद के लिए ट्रांसफर की गई राशि की जानकारी भेज रहे हैं , जबकि वे सोशल मीडिया पर कमेंट करने से परहेज कर रहे हैं । बताया जाता है कि कुछ लोगों ने पुलिस कप्तान की अपील के बाद ₹50000 और इससे अधिक राशि भी ट्रांसफर की है लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमेंट बॉक्स में जानकारी नहीं दी है। इसके पीछे कई और कारण भी हो सकते हैं । पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर ने बार-बार यही अपील की है कि लोग केरल सरकार के अधिकृत अकाउंट में ही मदद की राशि जमा करवाएं।
