(विक्रम सिंह जाट)
उज्जैन। जिनकी ईमानदारी की कसमें कई सालों से खाई जा रही है.. जो उज्जैन से बेहिसाब प्रेम रखते हैं.. जो उज्जैन के इतिहास ही नहीं बल्कि धर्म के बारे में इतनी पकड़ रखते हैं कि उनका कोई सानी नहीं है.. जी हां हम बात कर रहे है IPS अधिकारी और उज्जैन के डीआईजी डाक्टर रमणसिंह सिकरवार की।
उज्जैन की रग-रग से वाकिफ IPS अधिकारी डाक्टर रमणसिंह सिकरवार की पहली पोस्टिंग उज्जैन में साल 1997 में सीएसपी के रूप में हुई थी। इसके बाद वे लगातार उज्जैन के संपर्क में रहे। डॉक्टर सिकरवार उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद उन्हें तीसरी बार डीआईजी के रूप में सेवाएं देने का मौका मिला है। डॉ रमण सिंह सिकरवार के बारे में यह कहा जाता है कि पुलिस विभाग की नहीं बल्कि दूसरे विभाग के लोग भी उनकी ईमानदारी की कसमें खाते हैं। IPS अधिकारी रहते हुए इतने सरल स्वभाव के अधिकारी डॉक्टर सिकरवार हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं । डॉक्टर सिकरवार से एक बार फिर प्रेस क्लब में दैनिक जागरण समूह के कार्यक्रम में पत्रकारों को उदबोधन सुनने का मौका मिला। इस मौके पर भी उन्होंने अपने अंदाज में संबोधन दिया। हालांकि जब कार्यक्रम बाद में IPS अधिकारी डॉक्टर सिकरवार पत्रकारों से रूबरू हुए तो उनकी धर्म और अध्यात्म के साथ-साथ उज्जैन के इतिहास के बारे में पकड़ देखकर पत्रकार भी दंग रह गए। डॉक्टर से उज्जैन के इतिहास के पन्नों पर प्रकाश डाला जिससे कई लोग अनभिज्ञ रहे है।
आमतौर पर पुलिस अधिकारियों से बातचीत के दौरान यह वाक्य सुनने को मिलते हैं कि “समय का अभाव है .. समय कम है.. और समय नहीं होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया..” लेकिन इन सबके उलट IPS अधिकारी डॉक्टर रमन सिंह सिकरवार सभी प्रकार के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेते हैं । इसके अलावा पुलिस विभाग के कार्यों को आसानी से निपटाने के लिए जनता के बीच गहरी पकड़ भी रखते हैं। दरअसल डीआईजी डॉक्टर सिकरवार का ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार का उज्जैन से गहरा लगाव रहा है। यह भी एक वजह है कि डॉक्टर सिकरवार उज्जैन के इतिहास के बारे में भी काफी तगड़ी पकड़ रखते हैं । IPS अधिकारी डॉक्टर सिकरवार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे बड़े खुलासे किए हैं जो इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गए हैं । इसके अलावा उनके सख्त रवैया के कारण वे लोकप्रिय हैं। सरकार भले ही किसी भी पार्टी की हो लेकिन IPS अधिकारी डॉ रमन सिंह सिकरवार हमेशा निष्पक्ष न्याय करते हैं । यही वजह है कि उज्जैन प्रेस क्लब पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने भी पुलिस उपमहानिरीक्षक सिकरवार की जमकर तारीफ की। श्री जैन कहा कि डॉक्टर सिकरवार ऐसे अधिकारी है जो दोनों पक्षों को आमने सामने खड़ा कर न्याय कर देते हैं। इस प्रकार की कार्यशैली आसान नहीं होती है , जब दो पक्ष एक दूसरे के विरोध में खड़े हैं और उन्हें किसी एक बात पर संतुष्ट किया जा सके। इसके अलावा डॉक्टर सिकरवार को जाने वाले यह भी बताते हैं कि भगवान महाकाल के अनन्य भक्त डा सिकरवार हमेशा भगवान पर आस्था रखने के साथ-साथ अपने कर्तव्य को पूरी तरह रूचि लेकर निर्वहन करते हैं। इस वजह से उनकी गिनती सफल आईपीएस अधिकारियों में सबसे ऊपर होती है।
जब नेताओं ने घर छोड़ दिए..
उज्जैन डीआईजी डाक्टर रमणसिंह सिकरवार पूर्व में शिवपुरी एसडीओपी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। जब कुछ साल पहले शिवपुरी में कानून व्यवस्था बिगड़ी तो साल 2013 में रतलाम एसपी के रूप में सेवाएं दे रहे डॉक्टर रमन सिंह सिकरवार को तुरंत शिवपुरी एसपी के रूप में पदस्थ किया गया। उस समय पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों ने यह हवाला दिया कि जब एसडीओपी शिवपुरी के रुप में डॉक्टर सिकरवार ने सेवाएं दी थी, उस समय कानून तोड़ने वाले कई नेताओं ने उनके सख्त रवैया और निष्पक्ष कार्य शैली के कारण अपना घर छोड़ दिया था और वे तब ही लौट कर आए जब श्री सिकरवार का शिवपुरी से तबादला हुआ था । उनके पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें शिवपुरी में पदस्थ किया गया । इसके अलावा डॉक्टर सिकरवार के कार्यकाल और उनकी सख्ती के कई किस्से प्रदेश के नेताओं की जुबान पर आज भी चर्चित है ।
इनकी रही उपस्थिति-
उज्जैन प्रेस क्लब पर दैनिक जागरण की विकास यात्रा पुस्तिका का विमोचन हुआ, जिसमें ऊर्जा मंत्री पारस जैन, श्याम बाबा, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाडा, उपाध्यक्ष पुष्करण दुबे, उदय सिंह चंदेल, संयुक्त सचिव जितेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, कार्यकारिणी सदस्य पंडित राजेश जोशी, देवेंद्र पुरोहित, सुदर्शन सोनी, रामचंद्र गिरी, धर्मेंद्र भाटी, सुमेर सिंह सोलंकी, सचिन सिन्हा सहित दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकार अशोक त्रिपाठी, अमर शंकर जोशी, राजीव सिंह भदोरिया, विजय सिंह ठाकुर, खालिक मंसूरी, भूपेंद्र भूतड़ा, विजय सिंह ठाकुर, सुखराम सिंह तोमर, मुकेश पांचाल, चमन सिंह राजोरा, दीपक टंडन, दारा खान, विजय नीमा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब सचिव विक्रम सिंह जाट ने किया। आभार अशोक त्रिपाठी ने माना।