अध्यक्षों की बाढ़ से ढह जाएगा भाजपा का किला- फेज़ मोहम्मद

उज्जैन। उज्जैन में कांग्रेस पार्टी गुजरात की तर्ज पर चुनाव लड़ने जा रही है.. इसके लिए यहां पर भी कार्यवाहक अध्यक्षों की लगातार नियुक्ति हो रही है । इससे संगठन धरातल पर मजबूत होगा। कुल मिलाकर यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष की बाढ़ से भारतीय जनता पार्टी का किला ढह जाएगा।

उज्जैन के नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष फेज मोहम्मद में उक्त बात कहते हुए बताया कि कांग्रेस में इतने अधिक प्रतिभावान नेता है कि पार्टी को इस बात का निर्णय लेने में भी दिक्कत आ रही है कि किसे पद से नहीं नवाजा जाए ? उन्होंने बताया कि गुजरात में जिस तरह कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को पूरी ताकत के साथ टक्कर दी थी , उसी प्रकार यहां भी कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति कर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है । फेज मोहम्मद के मुताबिक कांग्रेस में नेतृत्व की कमी नहीं है और कुछ विघ्न संतोषी लोग पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं । इस मामले को लेकर पार्टी के आला अधिकारियों से शिकायत भी की जा रही है । उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सभी नियुक्तियों से खुश हैं लेकिन कुछ लोग Facebook अन्य सोशल मीडिया पर फर्जी ID के जरिए उलूल जुलूल बातें लिख रहा है, जिसका कोई असर नहीं होने वाला है।

Leave a Reply

error: