धर्मगुरू के दौरे को लेकर बोहरा समाज की कलेक्टर से मुलाक़ात..

 

उज्जैन। बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू हिजहोलिनेस डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउश) 6 सितंबर 2018 गुरूवार को अवंतिका एक्सप्रेस से उज्जैन तशरीफ ला रहे हैं। आप यहां से सडक मार्ग से इन्दौर पधारेंगे।

ज्ञात रहे कि इस वर्ष मोहर्रम के अवसर पर सैयदना साहब ने मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर को चुना है। आप यहां पर मोहर्रम के दौरान 9 दिनों तक वाअज़ (प्रवचन) फरमायेंगे, जिसका सीधा प्रसारण उज्जैन भी होगा।

आप 6 सितंबर को मुंबई से अवंतिका एक्सप्रेस से उज्जैन पधारेंगे। यहां पर आप कमरी मार्ग स्थित मजार-ए-नजमी में जियारत करेंगे। पश्चात् आप यहां से कार द्वारा इन्दौर की ओर प्रस्थान करेंगे। सैयदना साहब के उज्जैन आगमन की सभी तैयारियां शहर आमिल साहब के नेतृत्व में प्रारंभ हो चुकी है।

उपरोक्त जानकारी देने के लिए जिला कलेक्टर श्री मनीषसिंह से बोहरा समाज उज्जैन का प्रतिनिधि मंडल मिला। कलेक्टर साहब को सैयदना साहब के दौरे की जानकारी दी एवं जिला प्रशासन से सहयोग हेतु निवेदन किया।

प्रतिनिधिमंडल में मजार-ए-नजमी के मैनेजर शेख खोज़ेमा भाई, असिस्टेन्ट मैनेजर कम्बर भाईसाहब, शेख मुर्तजा भाई नागपुर वाला, शेख असगर भाई मर्चेन्ट, मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के संयोजक मुल्ला मुर्तजा भाई बडवाह वाला, बुरहानी गार्ड्स उज्जैन के प्रमुख मुल्ला मुर्तजा भाई कासु, मोहम्मद मेहदी हुसैन दारूगढवाला आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

error: