उज्जैन। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पत्र ने कांग्रेस के दावेदारों में खलबली मचा दिए दावेदार लगातार Facebook और Twitter के अकाउंट पर अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने की अपील कर रहे हैं ।विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस नेताओं की सक्रियता से निश्चित रूप से पार्टी को भी फायदा पहुंचने वाला है ।
वैसे तो कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, मगर अब कांग्रेस के एक पत्र ने विधानसभा टिकट की दौड़ में शामिल दावेदारों के बीच खलबली मचा दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की IT सेल के माध्यम से पत्र जारी हुआ है। इस पत्र में लिखा हुआ है कि कांग्रेस का टिकट मांगने वाले दावेदारों का फेसबुक पर पेज होना चाहिए। इसके अलावा कम से कम 15000 सालों भर फेसबुक के पेज पर होना चाहिए । इसके अतिरिक्त ट्विटर पर कम से कम 5000 फॉलोअर्स भी होना अनिवार्य है। इतना ही नहीं पोलिंग बूथ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का WhatsApp ग्रुप भी बना होना चाहिए। इन सब नियमों का पत्र जारी होने के बाद अब कांग्रेस से टिकट मांगने वाले दावेदारों की अपील सामने आ रही है, जिसमें वह अपना पेज लाइक करने के लिए लोगों को अपील करते नजर आ रहे हैं।
