उज्जैन। उज्जैन में गुलाबी असली नोट लेकर कागज के टुकड़े थमाने वाले फर्जी तांत्रिकों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह उज्जैन जिला है साहब, यहां पर दबंग आईपीएस अधिकारी पोस्टेड है.. इसलिए यहां झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र की आड़ में जालसाजी करने वाले बदमाश ज्यादा दिन आजाद नहीं रह सकते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर कर दिखाया है उज्जैन पुलिस ने ।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने बताया कि पिछले दिनों खाचरोद में पुनीत सोनी नामक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी । व्यापारी सोनी ने पुलिस को बताया था कि झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र के जरिए राशि को दोगुना करने के नाम पर तांत्रिकों ने उनके साथ ठगी की है। इस मामले में सोनी ने रतलाम जिले के कुछ फर्जी तांत्रिकों के नाम भी बताए थे। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, नीरज पांडे, और प्रमोद सोनकर को उक्त मामले में गंभीरता से पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए । इसी बीच पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिल गई। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों में भैरू नाथ पिता बना नाथ, मदन नाथ, गुड्डी बाई और एक अन्य शामिल है । आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपियों ने कई लोगों के साथ ठगी की वारदात की है ।पुलिस को और भी शिकायत मिलने का इंतजार है ।आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने ठगी की रकम से Scorpio गाड़ी और मकान बना लिया है । पुलिस ने मकान कुर्क करने और गाड़ी को भी जब्त कर नीलाम करने की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है । बताया जाता है कि आरोपियों ने पुनीत से लाखों रुपए की ठगी कर ली और उसे गुलाबी कागज के टुकड़े सूटकेस में भर कर दिए थे जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है जिसके जरिए आरोपियों द्वारा असली गुलाबी नोट लेकर कागज के टुकड़े थमाए जाते थे। गौरतलब है कि उज्जैन झोन में IPS अधिकारी राकेश गुप्ता और पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ रमन सिंह सिकरवार भी पोस्टेड है। तीनों IPS अधिकारियों की गिनती दबंग अधिकारियों में गिनी जाती है । यही वजह है कि उज्जैन झोन में अपराधों का ग्राफ कम होने के साथ-साथ अपराधियों की धरपकड़ भी तेज हो गई है।