उज्जैन। अगर आप उज्जैन में है और कोई खुरापात करने की कोशिश करने का मन बना रहे है.. तो आप अपना इरादा बदल लीजिए.. क्योंकि आप कैमरे की निगरानी में है.. जी, हां उज्जैन के कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं.. आने वाले धार्मिक उत्सवों को देखते हुए यह इंतजाम किया गया है।
उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र में कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह और एसपी सचिन कुमार अतुलकर के सकारात्मक प्रयासों से असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया। दोनों ही संप्रदाय के लोगों ने पुलिस और प्रशासन की बात मानते हो मामूली से विवाद को तूल देने की वजह खत्म कर दिया। हालांकि पुलिस और प्रशासन केवल एक दो स्थान नहीं बल्कि शहर भर के संवेदनशील स्थानों को लेकर गंभीर है। पुलिस विभाग ने शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं , जिसके जरिए ऐसे लोगों पर निगाह रखी जाएगी जो धार्मिक आयोजनों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि यदि किसी ने भी कानून हाथ में लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बार जो कार्रवाई होगी वह ऐतिहासिक रहेगी। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे त्यौहारों को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ आपसी भाईचारे का परिचय देकर मनाएं।