प्रेस क्लब पर विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

 

*बच्चों ने लिया मिट्टी के गणेश निर्माण का प्रशिक्षण*

उज्जैन । सोसायटी फ़ॉर प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा आज स्थानीय प्रेस क्लब भवन पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सदस्य पत्रकार साथियों के प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान, प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार देकर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक मोहन यादव, क्षेत्रीय पार्षद व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ एवं भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल जैन कलुहेड़ा उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ नन्ही बालिका आभा चंदेल ने सरस्वती वंदना की सुरमई लहरियों से किया । अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने पुष्प मालाओं से किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोहन यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से अपनापन बढ़ता है, में प्रेस क्लब परिवार को शुभकामनाएं देता हूं एवं आशा करता हूं कि इस तरह के पारिवारिक आयोजन आगे भी होते रहेंगे।
कांग्रेस पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है, बच्चों का सम्मान, भगवान की पूजा के समान पवित्र कार्य है । उन्होंने इस अवसर पर पार्षद मद से प्रेस क्लब भवन के बाहर शेड बनवाने की घोषणा की ।
लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महायोजन समिति के संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा ने घर-घर
मिट्टी के श्री गणेश स्थापना के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । इस अवसर पर समिति द्वारा मिट्टी के गणेश बनाने हेतू प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी एवं उनके परिजन उपस्थित हुए ।आगंतुक अतिथियों एवं परिजनों का आभार प्रेस क्लब के उपाध्यक्षद्वय पुष्करण दुबे व उदय चंदेल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, सचिव विक्रमसिंह जाट, सहसचिव जितेन्द्र ठाकुर कार्यकारिणी सदस्यगण पं. राजेश जोशी, शादाब अंसारी, पं. देवेंद्र पुरोहित, सचिन सिन्हा, सुदर्शन सोनी, हर्ष जायसवाल, पं. आलोक गुरु, धर्मेंद्र भाटी, निलेश खोयरे, रामचंद्र गिरी, सुमेर सोलंकी, डॉ गणपत चौहान आदि ने माना ।

Leave a Reply

error: