पुलिस रात में चौकस रहती है, इसलिए सुबह हो रही थी तस्करी..

उज्जैन। आमतौर पर पुलिस रात के समय अलर्ट रहती है और वाहनों की चेकिंग कर शराब की तस्करी को रोकती है। इसी वजह से शराब तस्करी करने वाले कुछ लोगों ने सुबह सुबह तस्करी करने की कोशिशें शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने सुबह की जाने वाली कोशिशों को भी पूरी तरह नाकाम कर दिया।

रविवार सुबह पुलिस ने अवैध शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुबह-सुबह शराब की तस्करी की जा रही है । इसी सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए। श्री सोनकर ने उन्हेल रोड और चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र से दो पहिया वाहन पकड़े हैं । गाड़ियों के नंबर mp 13 ga31 81 और mp 13 a 2933 है। इस मामले में पुलिस ने दिलीप बंजारा निवासी घटिया, रुपेश जायसवाल निवासी उज्जैन और रवि निवासी भूतिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के अवैध शराब की जप्त की गई है । इसके अलावा उनके वाहन भी जप्त किए गए हैं ।आरोपियों से संबंधित थानों में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

error: