उज्जैन पथराव: तीन थानों में चार एफआईआर और तीस से ज्यादा आरोपी..

उज्जैन। उज्जैन में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात खजूर वाली मस्जिद और मिर्ची नाला क्षेत्र में हुई पथराव की घटना को लेकर तीन थानों में चार FIR दर्ज हुई है। इन चारों मामलों में पुलिस ने 30 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ नामजद कार्रवाई की है । इसके अलावा कुछ आरोपी अज्ञात बताए जा रहे है।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार और शुक्रवार की दरमियानी रात खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र में मामूली विवाद में को तूल पकड़ लिया था। इसके बाद मिर्ची नाला इलाके में भी पथराव की घटना हुई थी , जिसमें 10 से ज्यादा गाड़ियां फोड़ दी गई थी । इसके अतिरिक्त मकानों पर भी पथराव की घटना हुई थी । पूरे मामले में खारा कुआं, कोतवाली और जीवाजी गंज थाने में 4 FIR दर्ज हुई है । चारों मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।

एफआईआर 1-  खाराकुआं पुुलिस के मुताबिक मिर्चीनाला इलाके में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर डॉक्टर हरदेव सिरोलिया की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है इस मामले में समसू, शाहिद, समरोज, कुद्दुस , आरिफ, शादाब, बादशाह पिता बाबू, पप्पू रुई वाला, जावेद पिता शाकिर खान, इम्तियाज सब्जी वाला और पिंटू उर्फ सचिन को आरोपी बनाया गया है।

FIR नंबर दो-  इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने फतेह अली पिता अब्दुल मजीद निवासी निकास चौराहे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पथराव करने और बलवा करने का मुकदमा दर्ज किया है ।

FIR नंबर 3 और 4 – जीवाजी गंज थाना पुलिस ने खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र में हुए पथराव को लेकर दो मुकदमे दर्ज किए हैं । एक मुकदमा विनायक पिता विजय यादव की ओर से दर्ज किया गया, जिसमें सानू, शरीफ, परवेज, अंजू, वसीम, शफीक शेख, इरफान, अबरार, जेनुल उर्फ काला और इरफान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जीवाजी गंज थाना पुलिस ने खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र में हुए पथराव को लेकर एक और FIR दर्ज की है। यह शिकायत इरफान पिता मुस्ताक ने दर्ज कराई है। उक्त मामले में सोनू, गोलू धनकुटा, विकास यादव, अनिल धर्म, शैलू यादव, जीतू लखेरा, राजेश बिसावल और रामू लोहार को आरोपी बनाया गया है । दोनों मामलों में धार्मिक भावना भड़काने बलवा करने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की FIR दर्ज हुई है।

Leave a Reply

error: